Let’s travel together.

2 दिन 48 घंटे से ज्यादा का वक्त 400 फीट गहरे बोर में फंसा 8 साल का मासूम

0 355

 

तारकेश्वर शर्मा बैतूल

मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में 48घंटों से फंसे आठ वर्षीय तन्मय को बचाने के लिए किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में राहत और बचाव दल को बड़ी चुनोती के रूप में चट्टान और पानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, तन्मय की सलामती के लिए प्रार्थनाओं का दौर लगातार जारी है।

बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक स्थित मांडवी गांव में करीब 400 फीट गहरे बोर में मंगलवार की शाम से फंसे आठ साल के मासूम तन्मय साहू को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद से उसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

करीब 40 फीट नीचे फंसे तन्मय को मंगलवार की रात एक बार खींचकर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन रस्सी छूट जाने के कारण कुछ ऊपर आने के बाद वह फिर से नीचे गिर गया।

बेारवेल के गडढे में फंसे तन्मय को सुरक्षित निकालने के लिए बोरवेल के समानांतर एक और गडढा खोदा जा रहा है, उसके बाद रैंप और सुरंग बनाई जाएगी। इस अभियान में चट्टान, पत्थर और जमीन के भीतर से आ रहे पानी के कारण लगातार खुदाई में दिक्कत आती रही। एक तरफ जहां मोटर से पानी निकाला गया तो पत्थर-चट्टान तोड़ते हुए काम आगे बढ़ाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मौके पर सभी आपातकालीन इंतजाम भी कर रखे हैं। तन्मय की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी जारी है।
इसी बीच तन्मय की मां की हालत भी बिगड़ गई थी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811