भोपाल। नेहरु युवा केंद्र भोपाल द्वारा रविंद्र भवन भोपाल में “थर्ड आई” फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसने प्रदेश के नामी 27 फ़ोटोग्राफ़रो ने भाग लिया जिसमे 85 फोटो को प्रदर्शनी मे सम्मिलित किया गया था जिसमे रायसेन के अर्पण मिश्रा के चार फोटो को रवींद्र भवन में स्थान दिया प्रतियोगता में तीन केटेगिरी में अर्पण मिश्रा ने पुरस्कार प्राप्त किए ।मध्यप्रदेश के गोरव व फोटोग्राफी में विशेष रुचि रखने वाले पुलिस A D G श्री मनीषशंकर शर्मा द्वारा प्रदान किए गए ।
1. साँची स्तूप की फोटो को Monument फोटोग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
2. Macro फोटोग्राफी में द्वितीय स्थान व
3. सूर्य ग्रहण की फोटो को Astro फोटोग्राफी में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने रायसेन का नाम रोशन किया ।
उक्त पुरस्कार मध्यप्रदेश के गोरव व फोटोग्राफी में विशेष रुचि रखने वाले पुलिस A D G श्री मनीषशंकर शर्मा द्वारा प्रदान किए गए ।
इससे पूर्व भी अर्पण प्रदेश में दो बार पुरस्कार प्राप्त कर अपना व अपने शहर रायसेन का नाम रोशन कर चुके हें ।