पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आज नई दिल्ली में श्री राहुल गांधी जी से दोपहर में मुलाकात की।करीब 1 घंटे की इस मुलाकात में कमलनाथ जी ने राहुल गांधी जी के साथ विभिन्न राजनीतिक मुद्दों व संगठन के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।पांच राज्यों में चल रहे चुनावो , विभिन्न राजनैतिक मुद्दों ,वर्तमान परिस्थितियों व आगामी रणनीति पर भी इस मुलाकात में चर्चा हुई।
पाँच राज्यों के चुनावो में जनता का कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिल रहा है , जिस प्रकार से आज भाजपा के प्रति पूरे देश में जनता का आक्रोश है , आज हर वर्ग भाजपा से नाराज़ है , भाजपा के तमाम झूठे वादों की हक़ीक़त सामने आ चुकी है , भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है ,लोग कांग्रेस को अपना समर्थन देकर कांग्रेस से जुड़ रहे है , भाजपा में पलायन का दौर शुरू हो चुका है , इन सब मुद्दों पर व इसको लेकर आगामी रणनीति भी इस मुलाक़ात में चर्चा हुई।
कमलनाथ जी ने उन्हें मध्यप्रदेश में 1 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहे कांग्रेस के प्रदेशव्यापी “ घर चलो घर-घर चलो अभियान ” की भी जानकारी दी।
साथ ही चल रहे सदस्यता अभियान व संगठन के विभिन्न विषयों की भी उन्हें इस मुलाक़ात में जानकारी दी।