–मोके पर पहुंची सलामतपुर व रायसेन महिला थाने की पुलिस
-पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर शव भेजा पोस्टमार्टम को रायसेन चिकित्सालय
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रविवार दोपहर थाना अंतर्गत एक नाबालिक लड़की ने अपने घर पर दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। सलामतपुर थाने के एसआई जीएस तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अंतर्गत अम्बाडी गांव में किराए के मकान में रहने वाले जितेंद्र खटीक जो जालौन यूपी के रहने वाले हैं। कपड़ों का व्यवसाय करते हैं। उनकी पुत्री विशाखा उम्र 17 साल ने जब घर पर कोई नहीं था तो दुपट्टे का फंदा बनाकर लड़की की म्यान से बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रायसेन जिला चिकित्सालय भेज दिया है। मोके पर सलामतपुर व रायसेन महिला थाने की पुलिस पहुंच गई थी।
पिता गए थे दाढ़ी बनवाने घर पर बेटी ने की लगा ली फांसी--रविवार दोपहर 2:30 बजे जब 17 वर्षीय विशाखा के पिता जितेंद्र खाना खाकर दाढ़ी बनवाने घर से बाहर चले गए तो बेटी ने घर पर ही लड़की की म्यान से अपना दुप्पटा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की की मां अपाहिज हैं वह घटना के समय दूसरे कमरे में लेटी थी। वहीं जितेंद्र जालोन यूपी का निवासी है। वह अम्बाड़ी गांव में कल्लू साहू के घर में किराए से रहता था। और गांव गांव जाकर फेरी लगाकर कपड़े बेचने का कार्य करता था।
इनका कहना है।
थाना अंतर्गत अम्बाड़ी गांव में रविवार दोपहर लगभग 2:30 बजे एक नाबालिक लड़की की दुप्पटे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर सोसाइड कर लिया है।पंचनामा बनाकर मर्ग का मामला कायमकर विवेचना में लिया है।
जीएस तोमर, एएसआई थाना सलामतपुर।
में रविवार दोपहर खाना खाकर दाढ़ी बनवाने गया था। जब वापस आया तो मेरी बेटी विशाखा ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। इतना बड़ा कदम उसने क्यों उठाया ये समझ नही आ रहा लेकिन मेरी बेटी स्वभाव से तेज़ व चिड़चिड़ी ज़रूर थी।
जितेंद्र खटीक, मृतिका का पिता।