मेष राशि– मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझनों भरा रहेगा. आज कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ सकती है. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारियों में जुटे नजर आएंगे. आस पड़ोस में चल रहे वाद विवाद में आपको बोलने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके ऊपर आ सकता है. आपके कुछ खर्चा ऐसे होगे, जिन्हें आपको मजबूरी में करना पड़ेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर फर्क पड़ेगा.
वृषभ राशि– वृषभ राशि के जातक आज ऊर्जा से भरपुर नजर आएंगे और वह आज किसी नई गाड़ी, मकान, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे, लेकिन व्यापारी वर्ग को आज अपने जूनियर्स की कुछ गलतियों को नजरअंदाज करेंगे, तभी वह अच्छा लाभ कमा पाएंगे. किसी की सलाह से आज निवेश ना करें, धन का लेनदेन बहुत ही सावधानी से करें.
मिथुन राशि– मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. परिवार में किसी सदस्य को नौकरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा और आप किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. यदि परिवार में सदस्यों से आपका कोई वाद-विवाद पनपे, तो आपको उसमे चुप लगाना होगा, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी को लॉन्ग ड्राइव पर ले कर जा सकते हैं.
कर्क राशि– कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा. व्यवसाय में आप किसी नए पार्टनर को साझीदार बना सकते हैं और बिजनेस मे कुछ अन्य लोगों को शामिल करना पड़ सकता है ओर उन्हे छुटपुट योजनाओं में धन लगाना लाभदायक रहेगा. नौकरी कर रहे लोग यदि आज किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम काम में हाथ आजमाने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए समय निकाल पाएंगे.
सिंह राशि– सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपका कोई रुका हुआ काम बनने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइस लेकर आ सकते हैं, जिसके बाद आप दोनों के बीच चल रही अनबन समाप्त होगी. माता पिता की सेवा में भी आप कुछ समय व्यतीत करेंगे. माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं.
कन्या राशि-कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है, इसलिए आज आपको किसी नए काम की शुरुआत करने से बचना होगा, जो लोग नौकरी की तलाश में लगे हैं, उन्हें आज अभी कुछ समय और प्रयास करने होंगे, उसके बाद ही सफलता मिलती दिख रही है. आपको आज किसी परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है. संतान आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है.
तुला राशि– तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक स्थिति में कमजोरी लेकर आएगा. आपको जल्दबाजी में किसी भी निर्णय को नहीं लेना है, नहीं तो वह आपकी परेशानी बन सकता है. व्यापारिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जो उनके लिए लाभदायक रहेगी. यदि आपने कुछ राज छुपा कर रखे थे, तो वह आज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकते हैं.
वृश्चिक राशि– वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा. आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ने से आप परेशान तो रहेंगे, लेकिन काम समय पर पूरा करके देंगे. आपको आज बेवजह की उलझनों से बचना होगा. संतान के कैरियर को लेकर आप किसी प्रकार की भाग दौड़ में लगे रहेंगे, जिसके बाद आपको थकान का अनुभव होगा. किसी को उधार दिया हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है.
धनु राशि– आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों को किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करना है, नहीं तो वह उनके साथ विश्वासघात कर सकता है. घर से दूर शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी आज परिवार के सदस्यों से मेल मिलाप करने आ सकते हैं. परिवार में आज किसी नए मेहमान का स्वागत हो सकता है. ग्रहस्थ जीवन में आज कोई तनाव पनप सकता है.
मकर राशि-मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपकी अच्छी सोच लोगों के सामने आएगी, जिसका आपको लाभ मिलेगा. राजनीति में कार्यरत लोगों को आज पार्टी द्वारा सम्मानित किया जा सकता है, जिससे उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपको अपनी पैतृक संपत्ति में चल रहे वाद विवाद में जीत मिल सकती है, जिससे आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा.
कुंभ राशि-कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उतार चढ़ाव लेकर आएगा. व्यापार कर रहे लोगों को आज कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन फिर यह समाप्त भी हो जाएगी. आपको आज मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी आप परेशान नहीं होंगे. धन संबंधित योजनाओं में निवेश आपको अनुभवी व्यक्तियों से सलाह मशवरा करके करना होगा.बैकिगं क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के पदोन्नति प्राप्त हो सकती है.
मीन राशि– मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहेगा, उन्हें आज अपनी किसी जिम्मेदारी को पुरी करने की इतनी जल्दी होगी कि वह अपने बाकी कामों को छोड़ कर उसे पूरा पहले करेंगे. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा भी तुरंत मंजूरी दी जा सकती है. आप अपने मित्रों के साथ आज किसी पार्टी में सम्मिलित हो सकते हैं.