सतीश मैथिल सांचेत
संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत में संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक के साथ ही दिव्यांगजन विद्यार्थियों का प्रशिक्षण एवं नेत्र परीक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ संकुल प्राचार्य श्री के. एस. राठौरया जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया सर्वप्रथम संकुल प्राचार्य श्री राठौरिया द्वारा उपस्थित शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता में मूलभूत दक्षताओं को हासिल करने के साथ साथ शाला संचालन हेतु शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
जन शिक्षक रघुवीर भदौरिया द्वारा एफ. एल. एन. शिक्षण की गतिविधियां समय पर पूर्ण कराने के साथ ही विद्यार्थियों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करना, शाला में पुस्तकालय की पूर्ण क्रियाशीलता बनाए रखने के साथ नेत्र परीक्षण प्रशिक्षण को विस्तार से बदला कर प्राप्त फोल्डर एवं किट सामग्री द्वारा शिक्षक बृजमोहन सेन ,श्री गणेश राम चिढ़ार एवं अरविंद दुबे जी को साथ लेकर डमी नेत्र परीक्षण का प्रदर्शन करबाकर आईकिट प्राप्त होते ही अपनी-अपनी शाला के बच्चों का आई परीक्षण करने को कहा गया।
जन शिक्षक दीपक शाक्या एवं श्रीमती निधि शाक्या ने संशोधित दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में सम्मिलित की गई की 21 प्रकार की दिव्यांगताओं पर चर्चा करते हुए बिंदुवार बतलाकर,प्राप्त फोल्डर एवं दिव्यांगता चार्ट के आधार पर बच्चों को चिन्हित कर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा जिससे बच्चों को समय पर उपचार के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों ने अपनी कुछ शैक्षिक समस्याएं रखी जिनमें कुछ विद्यालयों में शिक्षक स्टाफ की कमी बतलाई गई, जिसका संकुल केंद्र प्राचार्य श्री के. एस. राठौरिया जी ने अधिक स्टॉफ वाली शाला से व्यवस्था करने की बात कही, साथ ही अन्य समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।
प्रशिक्षण में जन शिक्षा केंद्र सांचेत एवं मूरैल कलां के प्रभारी शिक्षक मनीष नामदेव एकीकृत माध्यमिक शाला डाबर, प्रकाशचंद्र गौर माध्यमिक शाला मूरैलखुर्द, बी.एल. कुमरे हाई स्कूल अंडोल, राजेंद्र सिंह बघेल एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा,रामप्रकाश बघेल माध्यमिक शाला सांचेत, प्रेम नारायण लोधी प्राथमिक शाला बहेड़, भारत सिंह लोधी एकीकृत माध्यमिक शाला पीपल खेड़ी, शिवनारायण सक्सेना माध्यमिक शाला कांठ,चतरसिंह प्रजापति प्राथमिक शाला पठार टोला, श्रीमती अमिता मिश्रा एकीकृत माध्यमिक शाला हकीमखेड़ी अंधेर, वीरेन्द्र सक्सेना एकीकृत माध्यमिक शाला निसद्दीखेड़ा, रामअवतार शाक्य प्राथमिक शाला धनाश्री, श्रीमति एम.डी. चिढ़ार एकीकृत माध्यमिक शाला गमीरी, घनश्याम दत्त शर्मा एकीकृत माध्यमिक शाला कानपोहरा,श्री एस टोप्पो माध्यमिक शाला मुरैलकलां, श्रीमती पुष्पा मेहरा प्राथमिक शाला विशन खेड़ी, श्रीमती प्रेमलता पंथी प्राथमिक शाला सांचेत, श्रीमती वाजिदा तबस्सुम प्राथमिक शाला सोनकच्छ, दिनेश कुमार वर्मा एकीकृत माध्यमिक शाला करहौद, रणधीर सिंह साहू प्राथमिक शाला कांठ, कैलाश चंद साहू प्राथमिक शाला बहेडिया, तामर सिंह बघेल प्राथमिक शाला सगौनिया, ग्याप्रसाद गौर प्राथमिक शाला निहालपुर, राजेंद्र सक्सेना प्राथमिक शाला हकीम खेड़ी तोड़, हेमराज विश्वकर्मा प्राथमिक शाला याकूबपुर, बृजमोहन सेन प्राथमिक शाला डंडेरी, राजीव कुमार जैन प्राथमिक शाला घाट पिपलिया, खूब सिंह सरेआम प्राथमिक शाला भोजपुर, बाबूलाल प्रजापति प्राथमिक शाला टपरा टोला,अरविंद दुबे प्राथमिक शाला सेमरा बरामद, गणेश राम चिढ़ार प्राथमिक शाला तलैया टोला के 35 से अधिक प्रभारी शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया।