Let’s travel together.

घायल पत्नि ने तोड़ा दम, पिता पुत्र का इलाज जारी, गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी पलटने का मामला

0 349

बाइक को लिया था चपेट में

देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन

मंगलवार की दोपहर राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट पर गैस सिलेंडर से भरी आयशर गाड़ी पलट गई थी। जिसकी चपेट में एक बाइक आ गई, जिससे बाइक में सवार तीन गंभीर घायल हो गए थे। तीन घायलों में बाइक सवार की पत्नि की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना स्थल से घायलों को स्कूल वैन से सिबिल हॉस्पिटल सिलवानी में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया था, भोपाल में इलाज के दौरान बाइक सवार देवेन्द्र वैष्णव की पत्नी कीर्ति वैष्णव उम्र 35 साल की मौत हो गई। जिनका उनके ग्राम ठर्र जिला विदिशा में बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया । जबकि बाइक सवार देवेन्द्र वैष्णव पिता बालकृष्ण वैष्णव उम्र 40 साल, पुत्र कृष्णा वैष्णव उम्र 20 साल का भोपाल में इलाज चल रहा है।

घटना के अनुसारमंगलवार की दोपहर में राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट पर सिलवानी की ओर आ रहे गैस सिलेंडर से भरी आयशर गाड़ी क्रमांक एमपी 04 जीबी 1126 पलट गई, जिसकी चपेट में बुलेट गाड़ी क्रमांक एमपी 04 जीजे 8277 पर सवार देवेन्द्र वैष्णव पिता बालकृष्ण वैष्णव उम्र 40 साल, उनकी पत्नी कीर्ति वैष्णव उम्र 35 साल, पुत्र कृष्णा वैष्णव उम्र 20 साल निवासी ग्राम ठर्र जिला विदिशा सहित चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को वहा से गुजर रही स्कूल वैन से बच्चो को उतारकर सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया था।
बताया जाता है कि देवेन्द्र वैष्णव अपनी पत्नी कीर्ति वैष्णव, पुत्र कृष्णा वैष्णव के साथ अपनी सुसराल साईंखेड़ा से वापिस अपने ग्राम ठर्र जिला विदिशा जा रहे थे। ईश्वर का शुक्र रहा है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ, ऊक्त गाड़ी में घरेलू उपयोगी गैस के भरे 300 सिलेंडर थे। दुर्घटना में सभी बिखर गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811