– शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के मंगलम केंद्र पर 25 नवंबर को मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में पूर्व में चिन्हित दिव्यांगजनों को मॉड्यूलर कृत्रिम अंग का वितरण मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी।
मंगलम संस्था के अध्यक्ष राकेश गुप्ता और सचिव राजेंद्र मजेजी ने बताया कि बीते 27 फरवरी को शिवपुरी में मंगलम केंद्र पर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से मॉडलर कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के दौरान निशुल्क दिव्यांगजनों की जांच और माप की गई थी। इस दौरान जिन दिव्यांगजनों का माप किया गया था उन्हें मॉड्यूलर कृत्रिम अंग का वितरण 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद रहेंगी। इस शिविर में उन्हीं दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे जिनका पूर्व में माप और चयन किया गया था। इस दौरान मंगलम संस्था के पदाधिकारीगण और नारायण सेवा संस्था उदयपुर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।