Let’s travel together.

70 वें बौद्ध वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

0 77

- Advertisement -

एसडीएम ने ली बैठक,दिये निर्देश

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

मप्र शासन व महाबोधि सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 70 वें बौद्ध वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर प्रशासन जुट गया तैयारी में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कार्यक्रम प्रभारी एसडीएम एल के खरे ने बैठक आयोजित की तथा कार्यक्रम में व्यवस्था जुटाने अधिकारियों को निर्देश दिए ।
जानकारी के अनुसार नगर में आयोजित होने वाले 70 वें बौद्ध वार्षिकोत्सव समारोह मप्र शासन एवं महाबोधि सोसायटी सांची के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी एसडीएम एलके खरे को जिला प्रशासन द्वारा सौपी गई है । आज श्री खरे ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए । कार्यक्रम का आयोजन 26-27 नवंबर को किया जाएगा इस आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है । इस कार्यक्रम में भगवान बुद्ध के परम शिष्यों सारिपुत्र महामोदग्लाइन की पवित्र अस्थियों की पूजा अर्चना कर जनता के दर्शनार्थ रखा जायेगा इस कार्यक्रम में सुश्री उषा ठाकुर पर्यटन संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री मप्र शासन तथा श्री डॉ प्रभूराम चौधरी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मप्र शासन तथा श्री विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री मप्र शासन एवं महामहिम मिलिंदा मोरगोडा भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त एवं श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मप्र शामिल होंगे इसी के साथ कार्यक्रम में अरविंद कुमार दुबे आई ए एस जिलाधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट रायसेन पूज्य वानगल उपतिस्स नायक थैरो अध्यक्ष श्रीलंका महाबोधि सोसायटी बिहाराधिपति चैत्यगिरि बिहार सांची मुख्य संघनायक लंका जी मंदिर जापान पूज्य वानगल विमलतिस्स थैरो भिक्षु इंचार्ज श्रीलंका महाबोधि सोसायटी सेंटर सांची शामिल रहेंगे । कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई है सीएमओ हरीश सोनी नप सांची ने साफ सफाई व्यवस्था सुचारू बनाने अपने नेतृत्व में कमान संभाल रखी है तथा नगर को सुसज्जित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है नगर को रोशन करने व्यवस्था सुचारू बनाने कर्मचारी जुट गए हैं । तथा यहां आने वाले पर्यटकों को वाहन पार्किंग के लिए हेडगेवार कालोनी के पास तथा विदिशा रोड़ पर व्यवस्था सुचारू बनाने की कवायद तेज हो गई है तथा पेयजल आपूर्ति हेतु जनपद पंचायत सांची से टेंकरो की व्यवस्था हेतु तैयारी की जा रही है तथा जगह जगह चलित शौचालय की भी व्यवस्था बनाई जा रही है । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस नगर के चप्पे चप्पे पर नजर रखना शुरू कर दी गई है तथा कार्यक्रम के दौरान नगर की होटल लाजो पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा समय समय पर होटल लाजो में ठहरे लोगों की पहचान की जायेगी तथा पुलिस द्वारा संचालकों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए जाएंगे ।आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी । इस प्रकार प्रशासन ने भी सफल आयोजन के लिए कमर कस ली है तथा जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मासूमो की मौत के जिम्मेदारों पर होगी कार्यवाही दोषियों को बक्शा नही जाएगा-सीके श्रीवास्तव एसडीएम     |     शिक्षा,स्वास्थ्य,अधूरी योजनाओं और युवाओं के सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के लिए काम करना है:जयंत मलैया     |     रायसेन के जिला अस्पताल,दीवानगंज अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 दिसंबर 2023     |     भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न,सांची  से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर डॉ प्रभु राम चौधरी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत     |     कोडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत     |     कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय पर मनाया जीत का जश्न , नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गढ़ा नया कीर्तिमान     |     भाजपा की जीत और 2024 का आम चुनाव: तीन राज्यों के चुनावी नतीजों में छिपा लोकसभा चुनाव का नरेटिव-अजय बोकिल     |     पति की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका     |     श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811