सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सलामतपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेड़ा गांव से एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची गुरुवार के दिन लापता हो गई है। चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी बच्ची का कहीं कोई सुराग नही लगा है। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी मिलते ही मामला नाबालिक बालिका से जुड़ा होने के चलते गंभीरता दिखाते हुए बालिका का पता लगाने के लिए तत्काल 2 टीमों का गठन किया है जिसमें एसआई जीएस तोमर, चौकी प्रभारी एसआई सत्येंद्र दुबे, प्रधान आरक्षक साजिद खान, आरक्षक शशांक दीक्षित, महेश शाक्य शामिल हैं। जो नाबालिक बालिका का पता लगाने के लिए आसपास क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुड़ियाखेड़ा गांव में रहने वाली 11 वर्षीय नाबालिक बच्ची जो कक्षा 7वी में अध्ययनरत थी। गुरुवार के दिन घर से बाहर खेलने का बोलकर निकली थी। जब काफी देर तक घर वापस नही आई तो परिजनों ने आसपास क्षेत्रों में बच्ची की काफी खोजबीन की। लेकिन सफलता नही मिली तो नाबालिक बच्ची के परिजनों ने सलामतपुर थाने में सूचना दी। पुलिस ने तत्काल धारा 363 आईपीसी का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।