– शिवपुरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
– 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटा हुआ करीबन 8 लाख का माल बरामद किया
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने ऐसे लुटेरों को पकड़ा है जो राहगीरों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को पकड़ा है जिन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर 14 लूट की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अंतरराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को पकड़ा गया है और 14 लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से 8 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।
शिवपुरी पुलिस कंट्रोल रूम में एक पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बीते 6 नवंबर को फरियादी सुभाष गुर्जर पुत्र मेहताब सिंह गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ग्राम दुमदुमा थाना करैरा ने चौकी सुनारी पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.11.2022 को लगभग 19.00 बजे मैं व मेरी भाभी रुकमणी, बहिन अंजू मो0सा0 से रिश्तेदारी में ग्राम रैपुरा जा रहे थे उसी समय ग्राम रायपहाङी लमकना के बीच आम रोड पर एक काले रंग की हीरो मोटर सायकिल बिना नम्बर पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कट्टा अङाकर व गोली मारकर सोने की बिजली, सोने की दो अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, पुतली लूट कर ले जाने की रिपोर्ट की थी जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत काकर अप0क्र0 679/22 धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीव्हीके एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये एवं विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक दतिया श्री अमन सिंह राठौर के सहयोग से अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. संजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारदात की पतारसी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया । मुखबिर की सूचना पर से मंगला माता मंदिर के पास पहाङी ग्राम भैसा मजरा दुर्गापुर पर पुलिस टीम द्वारा दबिस दी तो वहां मौजूद तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस फोर्स की मदद से घेर कर पकङा, नाम व पता पूछा तो पहला आरोपी ग्राम पलोथर थाना जिगना, दूसरा आरोपी ग्राम गेवरा थाना रक्सा जिला झांसी, तीसरा आरोपी ग्राम उदगवां थाना जिगना जिला दतिया का होना बताया एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करैरा, भौंती, खोङ, शिवपुरी, सुभाषपुरा, अमोला, कोलारस, खनियाधाना, पिछोर क्षेत्र में 14 लूट की घटनाओं का खुलासा किया, पुलिस द्वारा अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर आरोपियों की निशादेही से लूट का माल करीब 08 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात व घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा राउन्ड व दो मोटर सायकिलें बरामद की गयी है ।