Let’s travel together.

विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान मे विधिक साक्षर शिविर का आयोजन किया गया

0 122

देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राज्यसेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के निर्देशन मे आज सिलवानी के ग्राम सियरमऊ मे सिलवानी विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान मे विधिक साक्षार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे बरेली न्यायालय के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सक्सेना जी गौहरगंज से पधारे अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश रधुवंशी जी एवं न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती संगीता यादव एवं सिलवानी न्यायालय मे पदस्थ न्यायाधीश अतुल यादव की गरिमामय उपस्थित कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
कार्यक्रम मे उपस्थित हितग्राहियों पक्षकारों एंवं जन समुदाय को सम्बोधित करते न्यायाधीश अतुल यादव ने घरेलू हिंसा अधिनियम भरण पोषण मोटरवीकल की कानूनी जानकारी दी और आपसी राजीनामा मध्यस्थता कानून की जानकारी दी विधिक प्राधिकरण की सचिव श्रीमती संगीता यादव ने ने विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में बतलाया की विधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क रूप से कानूनी सहायता निर्धन निशा एवं ऐसे व्यक्ति जो अपनी कानून की लड़ाई वाहक से वंचित हो जाते हैं उन्हें कैसे कानूनी सहायता दिलाई जा सके उन्होंने बताया कि विधिक प्राधिकरण का उद्देश्य निर्धन और आशा लोगों को उनके अधिकार वाहक दिलाना है उन्होंने प्राधिकरण के बारे में के बारे में बताया की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार विधिक प्राधिकरण का गठन किया गया है जिओ विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्य कर रहा है प्राधिकरण की प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के बारे में माननीय न्यायाधीश महोदय ने हितग्राहियों एवं पक्षकारों को विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि श्री सक्सेना जी ने अपने उद्बोधन में कानूनी जानकारी एवं पारिवारिक बंटवारे और आपसी संबंध में तालमेल के संबंध में उपस्थित जनसमुदाय से चर्चा की तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रघुवंशी जी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा की यदि व्यक्ति अपने परिवार के छोटी-मोटी समस्याओं का निदान आपसी समन्वय तालमेल से करता है तो वह समस्त कानूनी पर्ची दी है उसे बस सकता है रामायण जी एवं महाभारत के दृष्टांतओं का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा की रामायण हमें आदर्श का पाठ पढ़ाती है यदि हम अपने ग्रंथों के अनुसार आचरण करें तो कानूनी लड़ाई से बचा जा सकता है कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता दीपेश समैया आर के नेमा एवं जी एस रधुवंशी आलोक श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में लोकगीत एवं सरस्वती वंदना का भी आयोजन कर रखा गया शिविर में वन विभाग हॉस्पिटल बाल आंगनवाड़ी केंद्र पुलिस विभाग एक्सचेंज विद्युत विभाग अन्य के स्टॉल लगाकर उपस्थित जन समुदाय की समस्याओं का निवारण किया गया मातृत्व योजना के अंतर्गत लाभार्थी हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया एवं तहसील की निशुल्क नकल नामांतर की प्रदान की गई माध्यमिक शाला सियरमऊ की बच्चियों के कार्यक्रम से प्रभावित होकर उन को पुरस्कार भी दिए गए कार्यक्रम में तहसीलदार सिलवानी थाना प्रभारी सिलवानी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी न्यायालय कर्मचारी पत्रकार पत्रकार गण पक्षकार हितग्राही उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता सुनील श्रीवास्तव के द्वारा किया गया और आभार बार के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव द्वारा माना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811