गाय के प्रति श्रद्धा एवं पूज्य भाव रखना आवश्यक है -मानस आचार्य सुरेंद्र
उदयपुरा -रायसेन ।गो नवरात्र पर्व पर क्षेत्र में निकाली गई गौ संरक्षण संवर्धन जागरण यात्रा एनएच 45 स्थित पांजरा संकट मोचन मट्ठी धाम पर महंत राम कृपाल दास के सानिध्य में गोपाष्टमी का कार्यक्रम बनाया गया , वैदिक विप्र , केएन दुबे , विनोद स्थापक ,प्रेम नारायण शास्त्री, यशवंत दुबे ,ने गो पूजन संपन्न किया ।गो संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए मानस आचार्य सुरेंद्र स्थापक, ने गौमाता का आध्यात्मिक पक्ष रखते हुए बताया कि गो के प्रति श्रद्धा एवं पूजनीय भाव रखना आवश्यक है,तभी उसकी सुरक्षा है,गोधन से बड़ा कोई धन नहीं है। धर्माधिकारी राजेंद्र शास्त्री द्वारा गौ सुरक्षा के उपाय बताएं, संगीत आचार्य हरिदत्त शास्त्री ,अमरनाथ छोटे महाराज, कथाकार रामनरेश शास्त्री ने गो भजन प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर किया ।यात्रा संयोजक चतुर नारायण अधिवक्ता ने बताया कि मट्ठी धाम पर गोपाष्टमी पूजन क्षेत्र में गौ सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करेगा ,राष्ट्रीय गो चिंतक स्वामी नित्यानंद गिरी महाराज द्वारा भेजा गया गोपाष्टमी संदेश सभी ने श्रवण किया ।गौ माता की दिव्य मंगल आरती में समाजसेवी तोडल पटेल, अधिवक्ता मुकेश शर्मा ,जिला पंचायत प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजपूत, लाल सिंह पवैया ,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी पटेल, देवेंद्र मोरी ,सरपंच लखन चौबे, रेवा शंकर ,रामसेवक रघुवंशी, शंकर सिंह शिक्षक ,लखन पवैया, सुमेर सिंह राजपूत, डीपी पाठक, मुन्ना भैया लोधी ,वीरेंद्र पटेल, दीपक रघुवंशी ,देवेंद्र रघुवंशी प्रवक्ता ,यशपाल सिंह शिक्षक, दीपक राजपूत ,इंद्रनारायण शिक्षक ,अरुण उदैनिया ,अमर सिंह लोधी, झलकन पवैया, देवेंद्र प्रसाद, कल्याण सिंह ,धनराज पटेल,भूपत पुर ,कानीवाड़ा संगीत मंडल सहित विभिन्न ग्रामों से पधारे हुए गोपालक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।