गोहरगंज रायसेन। पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के दिशा निर्देशन में इन दिनों संपूर्ण रायसेन जिले में व्यापक स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति एवं यातायात जन जागरूकता संबंधी विशेष अभियान चलाया जाकर नशे के कारोबार में लिप्त असामाजिक अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है ताकि समाज नशा मुक्त हो सके एवं यातायात जन जागरूकता के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं तथा मृत्यु दर में कमी आ सके ।
इसी क्रम में थाना गोहरगंज एवं चौकी चिकलोद क्षेत्र में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी चौकी प्रभारी चिकलोद शिवकुमार शर्मा एवं थाना स्टाफ द्वारा
ऑपरेशन “प्रहार” अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीण जनों तथा हाईवे पर चलने वाले राहगीरों व आम नागरिकों को एकत्रित किया जाकर यातायात संबंधी नियमों की जानकारी हेलमेट लगाने एवं हेलमेट के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं मृत्यु तथा नशे में वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटनाएं इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीण जनों को दी गई एवं नशा न करने एवं हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई। तथा ग्रामीण जनों से इस अभियान में सहयोग प्रदान करने की एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई ।
अभियान के तहत संपूर्ण नशा मुक्ति के संबंध में तथा हेलमेट लगाने संबंधी जन जागरूकता का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि वाहन चालक हेलमेट लगाकर चले, नशे में वाहन ना चलाएं ।
संपूर्ण जिले में इन दिनों पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व्यापक स्तर पर ग्रामीण जनों एवं आम नागरिकों को प्रचार प्रसार ,नुक्कड़ सभा एवं विभिन्न माध्यमों द्वारा जानकारी दी जा कर प्रत्येक थाना स्तर पर निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके एवं यातायात जन जागरूकता के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके ।