–कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
बम्होरी तारकेश्वर शर्मा
आज किसान मजदूर महासंघ के तत्वाधान में रायसेन जिले के बरेली के ग्राम छवारा से किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों को संगठित करने का काम किया था बरेली के बाद शिव कुमार काका जी का दौरा सिलवानी और सागर में है जो अल्प
समय के लिए कस्बा बम्होरी में टीकम लोधी जी के यहां अल्प समय के लिए रुके यहां पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महेंद्र पुरी गोस्वामी सुभाष शर्मा हरनाम पटेल विनोद लोधी भरत पटेल शिव शंकर पटेल माधव सिंह पटेल प्रदीप लोधी अमित शर्मा ओम लोधी विक्की पटेल राजकुमार लोधी मोहित राय दर्शन लोधी कन्हैया लोधी राजा शाक्य ने काका जी का फूल माला श्रीफल साल से जोरदार स्वागत किया स्वल्पाहार करने के बाद किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार काका जी ने सिलवानी और सागर के लिए प्रस्थान किया।