बेटी अभिशाप नहीं वरदान है, 1 वर्ष की बेटी के प्रथम जन्म उत्सव पर परिजनों ने मुक्तिधाम परिसर में रोपा रुद्राक्ष का पौधा
प्रकृति पर्यावरण एवं पशुधन के संवर्धन के प्रतीक है हमारे गोवर्धन पर्वत, इनके संवर्धन और पेड़ पौधों के सिंगार से ही हमारा जीवन सुरक्षित हो पाएगा- मनोज पांडे
विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति के परिसर में बुधवार को दो खूबसूरत प्रसंग देखने को मिले। जहां 1 वर्ष की बेटी कृतिका के जन्मदिन पर शिवानी सोनू सेन ने बेटी के प्रथम जन्मदिवस को पर्यावरण को समर्पित करते हुए मुक्तिधाम परिसर में उसके जन्मदिन पर रुद्राक्ष के पवित्र पौधे का रोपण किया तो दूसरी ओर गोवर्धन पूजा के दिवस पर्यावरण को सहेजने का संकल्प भी लिया गया।
मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण ने आज ही के दिन गोवर्धन पर्वत को उठा कर मानव जाति को यह संदेश दिया था की पर्वत हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण होते हैं और मानव जाति को इनके संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक प्रकृति पर्यावरण एवं पशुधन के प्रतीक है हमारे गोवर्धन और इनके सुरक्षित रहने पर ही हमारा जीवन पर्वत की तरह ऊंचाइयां ग्रहण करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि सही मायने में प्रकृति एवं पर्वतों की श्रृंखला के श्रृंगार होते हैं हमारे पौधे और इनकी सुरक्षा करना मतलब हमारे जीवन को सुरक्षित रखना है। श्री पांडे के मुताबिक हमारे वेद हमारे ऋषि-मुनियों एवं हमारे देवताओं ने भी इसी प्रकार का संदेश मानव जाति को दिया है की सृष्टि कि वह हर चीज हां मैं सुरक्षित रखनी होगी जिनका सीधा सीधा संबंध है हमारी मानव सभ्यता एवं मानव जाति से। संस्था सचिव मनोज पांडे ने शिवानी सोनू सेन दंपत्ति की भी भूरी भूरी प्रशंसा की जिन्होंने अपनी बेटी कृतिका के प्रथम जन्मदिवस पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रुद्राक्ष के पवित्र पौधे का रोपण किया। बेटी कृतिका के पिता सोनू सेन का कहना था कि मेरे परिवार में बेटी किसी अभिशाप की तरह नहीं बल्कि वरदान की तरह साबित हुई है जिसके जन्म के बाद ही हमारे जीवन में बहुत कुछ बदलाव देखने को आया। उन्होंने आगे कहा कि मेरे मन में था कि इसका प्रथम जन्मदिवस मैं पवित्र शिव के धाम याने मुक्तिधाम में पौधारोपण करके मनाऊंगा और आगे भी यही क्रम जारी रखूंगा। यह दंपत्ति आज ही गोवर्धन परिक्रमा की पूजा के लिए मथुरा के लिए रवाना हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम के काग उद्यान मैं पवित्र रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर कागो को भोजन आहार का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे सोनू शिवानी सेन विमलेश सक्सेना मधुसूदन पचौरी पंडित सुशील शर्मा सरल संतोष गुप्ता मुकेश मालवीय सुधीर जैन दरबार आदि लोग उपस्थित थे।
न्यूज सोर्स- मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा