सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
दीवानगंज चौकी क्षेत्र में पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध अभियान चला रखा है। जिससे क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भूमिगत हो गए हैं। इसी मुहिम में चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने बुधवार को अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम संग्रामपुर में एक व्यक्ति प्लास्टिक के झोले में शराब लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची। मुखबिर के बताए अनुसार हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। झोले की तलाशी ली गई तो उसमें 24 क्वार्टर देसी शराब के पाए गए। शराब रखने के संबंध में लाइसेंस मांगा गया। जो नहीं होना बताया गया। आरोपी ने अपना नाम संजय यादव निवासी संग्रामपुर बताया। पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपी पर 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।