सीहोर से अनुराग शर्मा की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के अमलाह टोल प्लाजा पर एक कार में सबार लोगो ने टोल कर्मी से मारपीट की। जिसमे टोलकर्मी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि फास्टटैग पेमेंट को भुगतान को लेकर वाहन चालक और टोलकर्मी का विवाद हुआ।
अमलाह पुलिस ने तीन लोगो गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शफाक खान पिता अलीम उम्र 25 शाल निवासी बाक्शीपुर उज्जैन , रमीज पिता इकरार शेख निवासी लाल मस्जिद के पास उज्जैन , समीर पिता सिराज उद्दीन निवासी उज्जैन से भोपाल बारात में जा रहे थे । इसी बीच मे अमलाहा टोल पर इनका पैसे लेन देन की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक टोल कर्मी नंद किशोर वर्मा को चाकू मार दिया। घायल नंद किशोर वर्मा को भोपाल अस्पताल रेफर किया गया है।