रायसेन।मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार एवं आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा व्यवसाय, विनिर्माण, संग्रहण एवं परिवहन आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे द्वारा दिये निर्देश के अनुपालन मे एवं – सहायक आयुक्त आबकारी श्री दीपम् रायचुरा के मार्गदर्शन मे 21अक्टूबर 2022 को राजेश विश्वकर्मा आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बरेली द्वारा प्रातःकालीन गस्त के दौरान सूचना प्राप्त

होने पर उसकी तश्दीकी हेतु सूचना के मुताबिक हमराह स्टाफ के सहयोग से स्थान NH-45 के छातेर जोड़ पर थाना उदयपुरा पर नाकेबंदी कर आरोपी राजा उर्फ राजेश पिता मनीराम अहिरवार उम्र 21 साल नि. केतोघान, थाना उदयपुरा को उसकी हीरो HF deluxe मोटर साइकल क्रमांक MP – 38-MM-4678 पर दो झोलों मे 320 पावो में भरी 57.6 बल्क लीटर देशी मसाला मदिरा को अवैध रूप से परिवहन करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया जाकर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है। जप्त मदिरा एवं मोटर साइकल का बाजार मूल्य रुपये 80000/- आंकलित किया गया।

उक्तानुसार कृत कार्यवाही मे आरक्षक श्री रामस्वरूप पटैल एवं सैनिक श्री हल्के परते का विशेष सहयोग रहा है। इसी प्रकार आगे भी नशा मुक्ति अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।