उदयपुरा रायसेन।हिमालय वासी स्वामी नित्यानंद जी महाराज की प्रेरणा से चल रहे सत्संग, सेवा, सिमरन ,कार्यक्रम अंतर्गत मानस यात्रा ,के ग्राम हिमझिरी पहुंचने पर आयोजक यशवंत दुबे ,शिवम दुबे ,के परिजन एवं उपस्थित ग्राम वासियों ने पुष्प मालाओं से मानस प्रचारकों का एवं उपस्थित श्रोताओं का तिलक लगाकर सम्मान किया। आयोजित सत्संग सभा में मानस विद्यापीठ के आचार्य सुरेंद्र स्थापक ,ने बताया कि श्री राम शरणागतो के रक्षक हैं ,और दया के समुद्र हैं ,श्री राम जी के चरण कमलों को हृदय में धारण करने से सब कुछ प्राप्त होता है ।राम नाम के बिना बानी शोभा नहीं पाती ,राम विमुख पुरुष की संपत्ति और प्रभुता रही हुई भी चली जाती है ,और उसका पाना ना पाने के समान है ।
सत्संग सभा में धर्माधिकारी राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ,व्याकरण आचार्य कोमल प्रसाद ,राष्ट्रीय कथाकार नरेश शास्त्री ,अमरनाथ छोटे महाराज, नर्मदा प्रसाद रामायणी ,कैलाश दुबे ,योगेश पांडे, देवव्रत राजोरिया, कुंवर लाल रामायणी, सुदामा प्रसाद शास्त्री ,,द्वारा मानस में चल रहे सुंदरकांड में वर्णित प्रसंगों का बड़े ही रोचक एवं सरलतम संगीत सुर लहरी में वर्णन कर श्रोताओं को उत्साहित किया ,राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी द्वारा अपने स्वरचित भजन के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम संचालक वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी बताया कि कार्तिक पावन माह में गो नवरात्रि पर गौ महिमा एवं गो कथा के आयोजन किए जाएंगे ,भोपाल से पधारे डॉ देवेंद्र धाकड़ यूरो सर्जन एवं डॉ विजय मालानी द्वारा मानस ग्रंथ पूजन कर विद्वान् विप्र जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया, ग्रंथ की मंगल आरती में, दुर्गा प्रसाद मिश्रा ,कीर्ति नंदन दुबे, अरविंद दीक्षित ,राजेश भार के, मनमोहन राय ,शिक्षक अरुण उदैनिया ,विनोद स्थापक, चंद्रप्रकाश विल धरिया ,बलदेव सिंह वर्मा ,ओंकार सिंह लोधी, किशोर सिंह पटेल ,प्रीतम पटेल, मनोज शर्मा ,राजेंद्र रघुवंशी ,संजय धाकड़ ,प्रेम शंकर चंदेल ,ओंकार सिंह पटेल, राजकिशोर कौरव, कैलाश परमार ,तीरथ तिवारी ,जगदीश प्रसाद शर्मा ,राजेश धाकड़ ,मुकेश गोदानी ,गजेंद्र राजपूत ,सुमित सिंह ,सुरेश कुमार सोनी ,वीरेंद्र चौधरी ,प्रेम नारायण गुड्डू राय, सहित विभिन्न ग्रामों से पधारे राम अनुरागी श्रोताओं ने आरती प्रसाद ग्रहण किया।