Let’s travel together.

ताले काटकर खोलना पड़ा दफ्तर। चौकीदार गायब

0 79

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

नगर परिषद कार्यालय में तब असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई जब रात में ड्यूटी करने वाला चपरासी दफ्तर में ताला लगाकर चला गया तथा कार्यालय आने वाले कर्मचारियों को दफ्तर खुलने का काफी देर इंतजार करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार आज नगर परिषद कार्यालय में तब स्थिति अजीब गरीब बन गई जब रात्रि में ड्यूटी करने वाला चौकीदार दफ्तर में ताले लगाकर कार्यालय की चाबी लेकर गायब हो गया । सुबह दस बजे से ही कर्मचारियों अधिकारियों का आना शुरू हो गया तथा यहां कार्यरत कर्मचारी अधिकारी काफी देर इंतजार करते रहे परन्तु दफ्तर नहीं खुल सका सुबह के ग्यारह बजते ही कार्यालय नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम सहित अन्य पार्षद भी पहुंच गए परन्तु न तो चौकीदार आया न ही ताले खुल सके सभी लोगों का जमावड़ा लगा रहा तथा फोन लगाये जाते रहे ।मजाल है दफ्तर खुल सके । इस पर अध्यक्ष श्री रेवाराम ने नाराज़गी जताई तब आनन फानन में कटर बुलवाया गया तथा दफ्तर के ताले कटवा दिए गए तब कहीं जाकर दफ्तर में प्रवेश हो सका । इस दफ्तर में रात दिन चौकीदार तैनात रहते हैं चूंकि सरकारी मशीनरी सहित अनेक कीमती सामान दफ्तर परिसर में पड़ा रहता है तब सवाल खड़े होते हैं कि चौकीदार दफ्तर को सूना भगवान भरोसे छोड़ ड्यूटी छोड़ कर कैसे चला गया । इस दौरान कोई कीमती सामान अथवा वाहनों की चोरी होती तब जवाबदेही कौन उठा पाता ।इसी बीच सीएमओ हरीश सोनी भी दफ्तर पहुंचे तथा उन्होंने आननफानन में कर्मचारियों की ड्यूटी क उच्च जांच की तथा लापरवाही बरतने पर रात ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को नोटिस थमा कर निलंबित करने की कार्यवाही शुरू कर दी । तथा हम सभी कर्मचारियों की मीटिंग बुलाकर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी की चेतावनी दे रहे हैं। इस मामले में अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर नजर रखी जानी चाहिए तथा कहा हमने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811