–भजनों की प्रस्तुति सुनकर झूम उठे श्रद्धालु राधिका मानस मंडल विदिशा के भजन गायकों ने बांधा समां
शिवलाल यादव रायसेन
मां हरसिद्धि माता मंदिर ट्रस्ट परवरिया में राधिका मानस मंडल विदिशा कि कंचन शर्मा एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।यह आयोजन उज्जैन के महाकाल का लोकार्पण समारोह के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर, मां हिंगलाज देवी ट्रस्ट बाड़ी ,काली कंकाली देवी मंदिर गुदावल ,हरसिद्धि माता मंदिर परवरिया और महाबलि पंचमुखी हनुमान मंदिर गोपालपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण के साथ आयोजित किए गए ।
जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाकाल उज्जैन के लोक का लोकार्पण समारोह को इन आंखों से देखा । मां हरसिद्धि माता मंदिर परवरिया में महाकाल के लोकार्पण समारोह की खुशी में मंदिर समिति और ग्रामीणों ने लगभग 200 शुद्ध घी के दीपक दहलीजजलाएं और द्वार द्वार पर रोशन किए गए। जिससे हरसिद्धि माता मंदिर परिसर दीपों से जगमगाया उठा।
भजनों की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं को झूमने को किया विवश…..
राधिका मानस एवं भजन मंडल विदिशा की कंचन शर्मा और उनके साथियों द्वारा नाचे जो बब्बर शेर रे मैया का चोला है रंग लाल शेरा वाली का चोला है रंग लाल और मैहर की शारदा भवानी सहित तेरे दरबार झुके सारा दरबार संसार और भगवान शिव शंकर देवी दुर्गा काली के एक से बढ़कर एक भजन भजनों की प्रस्तुति दी गई
साथ ही सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया आरती के बाद मां हरसिद्धि माता मंदिर परवलिया की ओर से महा प्रसादी का मां प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया इस आयोजन में मां हरसिद्धि माता मंदिर ट्रस्ट परवरिया के अध्यक्ष ऋषि नाथ सिंह कुशवाह कामता प्रसाद राठौर पूर्व सरपंच मंगल सिंह बैरागी,प्रीतम सिंह लोधी नेताजी , भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह कुशवाह अशोक राठौर, मालम सिंह राय मालम सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच प्रेम सिंह ठाकुर ,जगन्नाथ सिंह यादव ,राजेश यादव पटेल,दामोदर सिंह यादव राजेश पंथी पहलवान ,विश्व हिंदू परिषद के बद्री प्रसाद पाराशर राजेंद्र प्रसाद पाराशर सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद हुए।