-6 माह 20 राज्य 13 हजार किमी की यात्रा कर वापस पहुचे सांकरा
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे सांकरा भूमिया के सुखदेव साहू ने 6 माह में साइकिल से भारत भ्रमण यात्रा पूर्ण की इस दौरान उन्हें केरल में अपना भारत भी मिल गया।
भारत भ्रमण यात्रा पूर्ण करते हुए सुखदेव मंगलवार को रायपुर रावाभाटा बंजारी होते जब ग्रह ग्राम की ओर वापस हो रहे थे तब सांकरा में बजरंग दल प्रमुख पीतांबर यदु ने मां महामाया मन्दिर जी मे चुनरी उढ़ाकर उनका सम्मान किया उन्होंने देवी का के दर्शन कर सुखद यात्रा के लिए मां का आभार जताया।
केरल में असली मिला भारत
सुखदेव कहते हैं 6 माह में वह सायकिल से बीस राज्यों का भ्रमण किये 13 हजार किलो मीटर की साइकिल यात्रा की हर राज्य में अलग अलग रहन सहन खान पान संस्कृति देखने को मिली हर जगह उन्हें आत्मीय सम्मान मिला लेकिन जो उन्होंने केरल में देखा उससे मन प्रसन्न हो गया अनेकता में एकता यही भारत की विशेषता है
केरल में उन्हें असली भारत नजर आया वहां के लोग प्राकृतिक सुंदरता के बीच आज भी केले के पत्तों में भोजन करते हैं कौन हिन्दू कौन मुस्लिम नजर नहीं आया बल्कि सभी सच्चे भांरतीय नजर आए हिलमिलकर प्यार से सादगी से रहना न किसी को कोई घमंड न किसी को क्रोध न लोभ न लड़ाई झगड़ा शांति से अनेकता में एकता के साथ रहते हैं वहां के लोगों ने हमसे हमारी जाती तक नहीं पूँछि सायकिल पर राष्ट्र तिरंगा देख बहुत मान सम्मान दिया साथ भोजन कराया कोई तकलीफ नहीं होने दी उनका प्यार स्नेह वहां की संस्कृति वहां की सुंदरता से मन प्रसन्न हो गया।
डायल 112 कर्मी के भाई हैं सुखदेव सांकरा भूमिया के भारत भ्रमण सायकिल यात्री सुखदेव साहू धरसीवा पुलिस थाना की डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी तरुण साहू के भाई हैं अपने भाई की सफल भारत भ्रमण यात्रा से वह भी बहुत प्रसन्न हैं।