रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रायसेन जिले के सतलापुर थाना पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद करते हुए चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। सतलापुर पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी को सतलापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सतलापुर के अपराध क्रमांक-20/2021 धारा 379 आईपीसी व इजाफा धारा 411 आईपीसी में चोरी गयी पल्सर मोटर साईकिल क्रमांक-एमपी 04 जेएम 2709 के संबंध में संदेही धर्मेन्द्र गुर्जर पिता गुलाब सिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरखेडी, थाना नजीराबाद, जिला भोपाल को ल्यूपिन कंपनी के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त मोटर साईकिल राजू गुर्जर पिता कंचन सिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी ग्राम इंदरपुरा, थाना बैरसिया, जिला भोपाल से खरीदना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र गुर्जर से बजाज पल्सर मोटर साईकिल क्रमांक-एमपी 04 जेएम 2709 कीमती 60 हज़ार रूपए जप्त की। वहीं आरोपी राजू गुर्जर की तलाश प्रारंभ की गई। प्रकरण में पुलिस द्वारा सक्रियतापूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू गुर्जर पिता कंचन सिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी ग्राम इंदरपुरा, थाना बैरसिया, जिला भोपाल को 25 जनवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी राजू गुर्जर ने उक्त मोटर साईकिल चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से एक अन्य चोरी की मोटर साईकिल स्प्लेंडर क्रमांक-एमपी38 एमसी 4759 कीमती 40 हज़ार रूपए जप्त कर इस्तगाशा क्रमांक-02/2022 धारा 41(1-4) 102 जा0फौ0, 379 आईपीसी के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।चोरी की मोटर साईकिल बरामदगी एवं आरोपियों कि धरपकड में थाना सतलापुर से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद परमार, उपनिरीक्षक आरपी गोहे, सउनि0 बृजमोहन साहू, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक वरूण धारिया, आरक्षक राजेन्द्र दायमा की सरहानीय भूमिका रही।