Let’s travel together.

चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0 133

 

रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

रायसेन जिले के सतलापुर थाना पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद करते हुए चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। सतलापुर पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी को सतलापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सतलापुर के अपराध क्रमांक-20/2021 धारा 379 आईपीसी व इजाफा धारा 411 आईपीसी में चोरी गयी पल्सर मोटर साईकिल क्रमांक-एमपी 04 जेएम 2709 के संबंध में संदेही धर्मेन्द्र गुर्जर पिता गुलाब सिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरखेडी, थाना नजीराबाद, जिला भोपाल को ल्यूपिन कंपनी के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त मोटर साईकिल राजू गुर्जर पिता कंचन सिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी ग्राम इंदरपुरा, थाना बैरसिया, जिला भोपाल से खरीदना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र गुर्जर से बजाज पल्सर मोटर साईकिल क्रमांक-एमपी 04 जेएम 2709 कीमती 60 हज़ार रूपए जप्त की। वहीं आरोपी राजू गुर्जर की तलाश प्रारंभ की गई। प्रकरण में पुलिस द्वारा सक्रियतापूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू गुर्जर पिता कंचन सिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी ग्राम इंदरपुरा, थाना बैरसिया, जिला भोपाल को 25 जनवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी राजू गुर्जर ने उक्त मोटर साईकिल चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से एक अन्य चोरी की मोटर साईकिल स्प्लेंडर क्रमांक-एमपी38 एमसी 4759 कीमती 40 हज़ार रूपए जप्त कर इस्तगाशा क्रमांक-02/2022 धारा 41(1-4) 102 जा0फौ0, 379 आईपीसी के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।चोरी की मोटर साईकिल बरामदगी एवं आरोपियों कि धरपकड में थाना सतलापुर से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद परमार, उपनिरीक्षक आरपी गोहे, सउनि0 बृजमोहन साहू, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक वरूण धारिया, आरक्षक राजेन्द्र दायमा की सरहानीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811