सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी। वार्ड की समस्याओ का निराकरण किए जाने को लेकर नगर परिषद के द्वारा आपकी सरकार आपके पास,कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य रहवासियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना है।इसी उद्देश्य को पूर्ण किए जाने को लेकर मंगलवार को नूरपुरा बार्ड में 12 व 13 नम्बर बार्ड का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया।
यहाँ पर भाजपा युवा नेता दुर्गेश राजपूत ,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल उपाध्यक्ष लखन चंदेल महामंत्री संजू बनारसी की विशेष मौजूदगी में मंगलवार को आपकी सरकार आपके पास अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजन किया गया गया।
यहा पर अतिथियों ने अपने संबोधन में अभियान को सामाजिक सरोकार की बेहतर पहल बताया तथा कहा कि प्रत्येक वार्ड मे यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने से वार्ड की समस्याओं का निराकरण होगा। व वार्ड के विकास का खाका भी तैयार होगा ।
सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम मे पहुचे रहवासियों के द्वारा विभिन्न समस्याओ से संबंधित 10 आवेदन प्रस्तुत किए गए। आवेदनो का परीक्षण उपरांत निराकरण की कार्रवाही की जाएगी। यहां पर आवास योजना के तहत निकाए के द्वारा एक हितग्राही को स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान बार्ड 12 निवासी बेबा रहबरी बी को संबल योजना अंर्तगत 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया
कार्यक्रम में लोगो को केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा निकाए के माध्यम से संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। तथा पात्र हितग्राहियो को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया ।