सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सलामतपुर थाना अंतर्गत दीवानगंज चौकी पुलिस ने एक अड़ीबाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ये आरोपी लगभग 15 दिन से फरार था।आरोपी को गिरफ्तार करने में दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक राजू चौहान, आरक्षक अतुल शर्मा की अहम भूमिका रही। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज में 19 सितंबर को आरोपी अंकित उर्फ मलिंगा द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट व अड़ीबाजी कर शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। आरोपी द्वारा व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी में धारा 294, 323, 327, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी 15 दिन से फरार था और आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी दीवानगंज क्षेत्र में तालाब के पास घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रायसेन न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया। दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लिस्टेड गुंडा है। इसके पूर्व में भी आरोपी पर तीन चार मामले चल रहे हैं। आरोपी की लगातार शिकायतें पुलिस चौकी में आती रहती हैं।