सतीश मेथिल साँचेत रायसेन
सांचेत ग्राम पंचायत सांचेत के पंचायत भवन मैं महात्मा गाँधी जी की 153वीं जयंती रविवार को मनाई गई पंचायत भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच कल्याण सिंह लोधी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मनाई जा रही है। गांधीजी के जन्म के 153 साल पूरे होने के बाद भी उनके किए गए आंदोलनों को आज भी याद किया जाता है। सत्य और अहिंसा के प्रति उनके अनूठे प्रयोग उन्हें आज दुनिया का सबसे अनूठा व्यक्ति साबित करते हैं। पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा बाबू जी कहा कि स्वच्छता कोई ऐसा कार्य नहीं है जो पैसा कमाने के लिए किया जाए, बल्कि यह एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए अपनाना चाहिए। स्वच्छता सबसे पुण्य का कार्य है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में हर एक को अनुकरण करना चाहिए। हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, अपने आसपास की स्वच्छता और कार्यस्थल की स्वच्छता आदि करनी चाहिए। हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिए और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधे लगाना चाहिए।इस अवसर पर ग्राम के सरपंच कल्याण सिंह लोधी पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा उप सरपंच बाबूलाल लोधी संजू लोधी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा फौजी साचिव खुशिलाल गौर रोजगार सहायक सचिव हरिनारायण लोधी रघुवीर सिंह भदौरिया भूरा लाल लोधी मोहन चेयरमेन बसंत सेन बलवीर विश्वकर्मा वीरू कुशवाह संतोष पंथी चौकीदार विक्रम लोधी गववर प्रजापति हरिक्रेश लोधी रतन कुशवाह रामकृष्ण लोधी विनोद प्रजापति आदि उपस्थित रहे