Let’s travel together.

किसान संघ ने गोशालाओं की जांच सहित अन्य मांगों को लेकर,धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

0 523

सिलवानी(रायसेन)। सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले ग्राम सांईखेड़ा में गोशालाओं में हुई अनियमित्ताओं की जांच एवं फसलों की सर्वे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उसके पश्चात मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार संजय नागवंशी को 37 लाख की गोशाला में घटिया निर्माण, गंदगी युक्त प्याली खाने एवं अनियमित्ताओं की जांच व सन 2020 का खरीफ फसल का बीमा आदि मांगों लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम सांईखेड़ा में 37 लाख की गोशाला में घटिया निर्माण हुआ है जिसकी जांच हो, गोशाला के मामलों में जिम्मेदार सिलवानी जनपद पंचायत के अधिकारी गंभीर नहीं। इनके द्वारा की गई लापरवाही के विरूद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाए जिससे समस्त तहसील की गोशालाएं अधूरी पड़ी है वह पूरी बने एवं पंजीयन होकर जिसमें शासन का अनुदान मिले जिससे की सुचारू रूप से गोशालाएं चल सके।


जिला रायसेन में बेमौसम अतिवर्षा से किसानों की समस्त फसलों में नुकसान हुआ है जो मौके पर अब देखने में आ रही है और प्रदेश के मुखिया घोषणा कर रहे किसानों की फसलों का सर्वे किया जा रहा है। जबकि जिले में और जिले की समस्त तहसीलों में शासन कि ओर से कोई भी पटवारियों को सर्वे कराने का आदेश नहीं दिया। पटवारियों को लिखित में आदेशित कर सर्वे करवाया जाए। 2020 खरीफ का बीमा आज दिनांक तक नहीं मिला जिसके संबंध में पूर्व में ज्ञापन दिए है किन्तु बीमा आज तक नहीं मिला। इसी प्रकार केशवप्रसाद भार्गव पिता गौरीशंकर भार्गव निवासी कुण्डाली भूमि स्वामी को परेशान किया जा रहा है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ द्वारा सितंबर 2020 से दिए गए ज्ञापनों पर जिसमें तहसील जिला पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन ज्ञापनों पर बिन्दुवार ध्यान देकर कार्यवाही करने की मांग की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह रघुवंशी, प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन रघुवंशी, महेन्द्र रघु, भरत पटेल, राजेश दुबे, ओमप्रकाश दुबे, पप्पू राय, राजीव पटेल, महेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811