सिलवानी(रायसेन)। सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले ग्राम सांईखेड़ा में गोशालाओं में हुई अनियमित्ताओं की जांच एवं फसलों की सर्वे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उसके पश्चात मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार संजय नागवंशी को 37 लाख की गोशाला में घटिया निर्माण, गंदगी युक्त प्याली खाने एवं अनियमित्ताओं की जांच व सन 2020 का खरीफ फसल का बीमा आदि मांगों लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम सांईखेड़ा में 37 लाख की गोशाला में घटिया निर्माण हुआ है जिसकी जांच हो, गोशाला के मामलों में जिम्मेदार सिलवानी जनपद पंचायत के अधिकारी गंभीर नहीं। इनके द्वारा की गई लापरवाही के विरूद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाए जिससे समस्त तहसील की गोशालाएं अधूरी पड़ी है वह पूरी बने एवं पंजीयन होकर जिसमें शासन का अनुदान मिले जिससे की सुचारू रूप से गोशालाएं चल सके।
जिला रायसेन में बेमौसम अतिवर्षा से किसानों की समस्त फसलों में नुकसान हुआ है जो मौके पर अब देखने में आ रही है और प्रदेश के मुखिया घोषणा कर रहे किसानों की फसलों का सर्वे किया जा रहा है। जबकि जिले में और जिले की समस्त तहसीलों में शासन कि ओर से कोई भी पटवारियों को सर्वे कराने का आदेश नहीं दिया। पटवारियों को लिखित में आदेशित कर सर्वे करवाया जाए। 2020 खरीफ का बीमा आज दिनांक तक नहीं मिला जिसके संबंध में पूर्व में ज्ञापन दिए है किन्तु बीमा आज तक नहीं मिला। इसी प्रकार केशवप्रसाद भार्गव पिता गौरीशंकर भार्गव निवासी कुण्डाली भूमि स्वामी को परेशान किया जा रहा है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ द्वारा सितंबर 2020 से दिए गए ज्ञापनों पर जिसमें तहसील जिला पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन ज्ञापनों पर बिन्दुवार ध्यान देकर कार्यवाही करने की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह रघुवंशी, प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन रघुवंशी, महेन्द्र रघु, भरत पटेल, राजेश दुबे, ओमप्रकाश दुबे, पप्पू राय, राजीव पटेल, महेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।