(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल। “75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत”दामिनी की आवाज सामाजिक संस्था एंव गुंजन सांस्कृतिक सोसाइटी का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पीपल्स थिएटर ग्रुप की नृत्य एंव नाट्य प्रस्तुति- प्रथम महिला अध्यापिका “सावित्री बाई फुले”….. का मंचन.,ज्योतिबा फूले भवन अंबेडकर नगर भोपाल में कलदिनांक-26-01-2022 दिन- बुधवार को समय- दोपहर 2:00 बजें किया जा रहा है आलेख एवं निर्देशन-सिंधु धौलपुरे का है दामिनी की आवाज़ की अध्यक्षा अनिता आर्या ने सभी नाट्य प्रेमियों से उक्त नाटक देखने हेतु आमंत्रित किया है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861