पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 21वीं पुण्यतिथि पर मंगलम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 30 सितंबर को
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 21वीं पुण्यतिथि के मौके पर मंगलम शिवपुरी में 30 सितंबर को एक निशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया जा रहा है।
पोलोग्राउंड के सामने मंगलम पर यह निशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित किया जाएगा। इस निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ समिति और सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। जिला स्वास्थ समिति और सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण होगा। 30 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जरी और मानसिक चिकित्सक मरीजों का निशुल्क परीक्षण करेंगे और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।