रायसेन । मध्यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार सर्वत्र मध्य प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान के तहत अंकुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में जन सहभागिता द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है , रोपित पौधा देशज श्रेणी का जैसे नीम, पीपल, गुलमोहर, बरगद, बेर ,महुआ साज सागौन,पलाश आदि होना चाहिए।
इसी क्रम में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आर सी गोयल के मार्गदर्शन में रायसेन शहर स्थित आरसेटी ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया जिसके तहत आरसेटी के डायरेक्टर विजय दामले, अग्रणी बैंक प्रबंधक एच एस सोनी ,बैंक अधिकारी सुनील सोन्हिया,रंजीत कुमार एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं ने वृक्षा रोपण किया।
उक्त जानकारी देते हुए दामलेजी ने बताया कि पौधों की समुचित देखभाल की जिम्मेदारी आरसेटी के स्टाफ द्वारा ली गई है लगाए गए पौधों की प्रति माह फोटो शासन के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी साथ ही इसी माह परिसर में लगभग 200 पौधे और रोपित किए जाएंगे