Let’s travel together.

धरने के साथ पूरा नगर रहा बंद, लोग दूध चाय सब्जी के लिए तरसे

0 117

- Advertisement -

नगर में रैली निकाल कर एन आर यू सी सी सदस्य सहित स्टेशन रेल अधीक्षक को दिया ज्ञापन

राजीव जैन ओबैदुल्लागंज रायसेन

जिले मे भोजपुर विधानसभा क्षेत्र की रेलवे स्टेशन ओबैदुल्लागंज में यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज बंद होने से क्षेत्र की जनता अत्यंत परेशान हो रही है , इसी परेशानी को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों द्वारा रेल रोको अभियान धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं ।
इसी क्रम में आज शुक्रबार को पूर्ण नगर बंद रहा एवं एक जुलूस निकाल कर राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार परिषद सदस्य नीतेश लाल जी एवं स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री एवं जीएम के नाम ज्ञापन सोपा।
इस बंद के तहत चाय होटल पान दुकान सहित सभी दुकान पूर्ण बंद रही।

ज्ञात हो कि नगर में कोरोना काल के पहले नगर में 7 ट्रेन रुका करती थी लेकिन आज एक भी ट्रेन का यहाँ स्टापेज नहीं है।नगर में ट्रेन स्टापेज कि समस्या को लेकर नगर वासियों के द्वारा भारत सरकार के रेल मंत्री , विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांसद , भोजपुर के विधायक आदि को ज्ञापन सौंप चुके हैं ,लेकिन समस्या हल नही हो पा रही इसी को लेकर आज नगर वासियी ने एक जुलूस निकाल जिसमे हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग उपस्तिथ थे।


ओबेदुल्ला स्टेशन पर पहले जो यात्री ट्रेने रुकती थी , लेकिन उन ट्रेनो को ओबैदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में रेलवे विभाग ने बंद दी गई थी । नगर के सलकनपुर रोड तिगड्डे पर ब्रिज के नीचे 5 दिन से धरना चल रहा था जिसमे बड़ी संख्या में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं महिलाओं का संगठन धरना प्रदर्शन आंदोलन मैं भाग लेकर क्षेत्र की इस जटिल समस्या हेतु शासन प्रशासन से मांग कर रही है एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ।


आज शुक्रबार को एक जुलूस निकाल कर एन आर यू सी सी सदस्य नितेश लाल सहित स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री एवं जीएम पश्चिम मध्य रेल के नाम ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को दिया। ओबैदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व में जो यात्रि ट्रेनें यहां रुकती थी उनको फिर से औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर रोकने के आदेश जारी करें , जिससे भोजपुर क्षेत्र सहित दूरदराज के ग्रामीण जन ओबैदुल्लागंज स्टेशन से अपनी दूरदराज की यात्रा कर सकेंगे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर सकता जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है वो खुद खत्म हो जाते है-कैलाश विजयवर्गीय     |     जैनियों को आरक्षण की जरूरत नहीं वह अपनी मेहनत से पद पायें –मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज     |     मध्यप्रदेश की 32 खेल हस्तियां एनएसटी अवॉर्ड से हुई सम्मानित     |     नावालिग को फुसलाकर फिजूलखर्ची करने दोस्तों ने उसी के घर से जेवर पैसे मंगवाये     |     TODAY:: राशिफल शुक्रवार 22 सितम्बर 2023     |     सनातन को गाली देने वालों को जनता नेस्तनाबूद कर देगी – भूपेंद्र सिंह     |     फैक्ट्री के पीछे बने गड्ढे मे डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत     |     गोहरगंज पुलिस ने रात्रि में ताला तोड़कर घर में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा     |     जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची सियरमऊ हुआ जोरदार स्वागत मंत्री जी ने सरकार की योजनाओं का किया बखान     |     लघु नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811