Let’s travel together.

ऊर्जा साक्षरता कार्यशाला का आयोजन

0 119

श्याम नाइक बड़वानी

मध्यप्रदेश शासन नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा चलाए जा रहे उर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत बड़वानी जिले में दिनांक 23/9/2022 को ऊर्जा साक्षरता के लिए विशेष अभियान चलाया गया । यह अभियान जिला प्रशासन, MPEB बड़वानी, म. प्र. ऊर्जा विकास निगम तथा श. भी. ना. शा. महाविद्यालय बड़वानी के द्वारा चलाया गया। इस विशेष अभियान में जिले के कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं जनसाधारण को ऊर्जा के संसाधनों के उपयोग तथा ऊर्जा की खपत कम करने के बारे में जानकारी दी गई । इस अभियान के मुख्य कार्यक्रम के रुप में शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागृह में एक ऊर्जा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री बलवंत पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष बड़वानी, विशेष अतिथि श्री सुरेंद्र सिंह सूर्यवंशी एस सी बड़वानी, सांसद प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एल गुप्ता ने की । कार्यक्रम में भौतिकी के प्रोफेसर श्याम नाईक ने ऊर्जा के नवीनीकरण स्रोतों जैसे सोलर ऊर्जा का लाभ बताते हुए बताया कि सामान्य व्यक्ति किस प्रकार से इस ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ कर अपनी उर्जा खपत को कम कर सकता है। यह व्यक्ति तथा देश दोनों के लिए लाभप्रद है। मोबाइल के द्वारा इस अभियान से निम्न प्रकार से जुड़ा जा सकता है


1) अपने मोबाइल पर उषा ऐप डाउनलोड करना । ( वेब पोर्टल www.mp.gov.in से उषा ऐप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है । )
2) उषा ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना
3) ऐप के अंदर दिए गए वीडियो माड्यूलो को देखना तथा प्रश्नोत्तरी में भाग लेना।
यह प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद व्यक्ति को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रमाणित ऊर्जा साक्षर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलवाई गई कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रीति भार्गव ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री अजय व्यास सहायक यंत्री एमपीईबी बड़वानी ने किया । कार्यशाला में एस आर खरते कार्यपालन यंत्री, आर एन वर्मा सहायक यंत्री, स्वपनिल डावर एमपीईबी बड़वानी तथा लगभग 500 से अधिक विद्यार्थी, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811