Let’s travel together.
nagar parisad bareli

गिरफ्तारी के बाद फरार हुए हत्यारे को दो साल बाद भी नहीं पकड़ पाई पुलिस

0 243

इकलौते बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर दर भटक रहा वृद्ध पिता,एसएसपी को सौपा ज्ञापन

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

दो साल पहले धरसीवा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में दशहरा पर्व के दौरान भानुप्रताप वर्मा की हत्या के मामले में ग्रामीणो की मदद से धरसीवा पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी तातुराम विश्वकर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण जेल से अंबेडकर अस्पताल के कोरोना सेंटर में भर्ती हुआ जहां से फरार होने के बाद मोहदापारा थाना में मामला दर्ज हुआ लेकिन दो साल बाद भी इस मुख्य आरोपी को मोहदापारा पुलिस पकड़ने में सफलता प्राप्त नहीं कर सकी है जिससे अपने इकलौते पुत्र के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के वृद्ध पिता दर दर भटक रहे हैं अब उन्होंने एसएसपी के दरबार मे न्याय की गुहार लगाई है।


मृतक भानुप्रताप वर्मा के वृद्ध पिता बालूराम वर्मा ने बताया कि 26 अक्टूबर 2020 को दशहरा पर्व के दौरान उनके बेटे की 4 बदमाशों ने हत्या की थी गाँव मे दशहरा पर्व चल रहा था तभी फेक्ट्री में काम करने वाले पड़ोसी जिले के 4 बदमाश किस्म के लड़के गांव की बहिन बेटियों के मोबाइल से फ़ोटो वीडियो बना रहे थे मना करने पर आरोपियों ने मेरे बेटे की चाकू मारकर हत्या की थी गांव के लोगो ने पीछा कर चारो आरोपियों तातुराम पिता धनेश विश्वकर्मा 22 वर्ष निवासी बटालियन कालोनी जिला महासमुंद, डिगेश ठाकुर पिता मनीराम ठाकुर 21 वर्ष निवासी गोहिना बाहरा थाना कोमाखान महासमुंद, योगेश देवांगन पिता नेहरू देवांगन उम्र 22 निवासी जुनवानीकला थाना बागबाहरा,अग्नि धृब उर्फ राकेश धृब पिता प्रभुराम धृब उम्र 24 निवासी सोरम थाना भीमखोज जिला महासमुंद को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था।
धरसीवा पुलिस ने हत्या सहित भादवि की विभिन्न धाराओं में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हें जेल के आदेश हुए थे।
10 नबंवर को हुआ था मुख्य आरोपी फरार
संतोष सिंह ठाकुर तत्तकालीन जेल प्रहरी केन्द्रीय जेल रायपुर ने 10 नबंवर 2020 को मौदहापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि केंद्रीय जेल का विचाराधीन बंदी तातुराम विश्कर्मा पिता धनेश्वर विश्वकर्मा उम्र 21 साल साकिन बागबाहरा बटालियन कालोनी खुसरूपाली थाना बागबहारा जिला महासमुंद जो दिनांक 29.10.2020 को रात्रि 09.34 बजे कोविड वार्ड मेकाहारा अस्पताल रायपुर मे भर्ती हुआ था। जिसकी सुरक्षा में उनकी एवं उनके साथी जेल प्रहरी संतोष कुमार साहू के साथ मेकाहारा परिसर के बाहर ड्यूटी थी 10 नबंवर को शाम कारीबन 04.00 बजे मेकाहारा अस्पताल परिसर से फरार हो गया
अधीक्षक व केन्द्रीय जेल रायपुर द्वारा फरार विचाराधीन बंदी के संबंध में एफआईआर दर्ज कराईं गई थी लेकिन करीब दो साल बीतने के बाद भी मोदहापारा पुलिस कोविद सेंटर अंबेडकर हॉस्पिटल से फरार हत्या के मुख्य आरोपी तातुराम विश्वकर्मा को पकड़ने में सफलता प्राप्त नहीं कर पाई है।
जिप सदस्य ने कहा जल्द हो हत्यारे की गिरफ्तारी
बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने दर दर भटक रहे मृतक के वृद्ध पिता के साथ जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव भी शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुचे थे
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि भानुप्रताप वर्मा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और गिरफ्तारी के बाद कोरोना सेंटर से फरार मुख्य आरोपी को मोहदापारा पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811