Let’s travel together.

वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने बीएलओ घर घर दे रहे हैं दस्तक,साइड स्लो चलने से हो रही है दिक्कत

0 239

 

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

भारत निर्वाचन आयोग एवं कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र के निर्देशानुसार सभी मतदाताओं के आधार नम्बर संग्रहण का कार्य 01 अगस्त 2022 से प्रारंभ हो चुका है।इसी कड़ी में सलामतपुर क्षेत्र में 5 बीएलओ घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया को गरुड़ मोबाइल एप के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। लेकिन साइड धीमे चलने के कारण 1 दिन में लगभग 25 वोटर कार्ड ही आधार से लिंक हो पा रहे हैं। एक अगस्त से अभी तक सुनारी सलामतपुर क्षेत्र के 4214 मतदाताओं के वोटरकार्ड में से लगभग तीन हज़ार कार्ड आधार से जुड़ चुके हैं। वहीं सुनारी सलामतपुर पंचायत के सचिव सीताराम अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि साइड स्लो चलने के कारण अभी तक सत्तर प्रतिशत मतदाताओं के ही वोटर कार्ड आधार से जुड़ पाए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लगभग 35 परिवार काम के सिलसिले में बाहर हैं। ऐसे तीन सौ मतदाताओं के आधार कार्ड उपलब्ध नही हो पा रहे हैं। जिसकी वजह से पंचायत क्षेत्र में शत प्रतिशत आधार नम्बर संग्रहण का कार्य नही हो पाया है। गौरतलब है कि 1 अगस्त 2022 से यह प्रक्रिया प्रदेश भर में प्रारंभ हुई है। लेकिन अभी तक भी क्षेत्र में पूरे मतदाताओं के वोटर कार्ड आधार से नही जुड़ पाए हैं। जिसकी मुख्य वजह गरुड़ मोबाइल एप की साइड स्लो चलना बताया जा रहा है।

मतदाता स्वयं भी वोटर कार्ड को आधार से कर सकते हैं लिंक–
मतदाता स्वयं ऑनलाईन पद्धति जैसे ईआरओ नेट, वोटर हेल्प लाईन एप्प एवं एनव्हीएसपी पोर्टल के माध्यम से वोअर आइडी को आधार नम्बर से लिंक कराने हेतु आधार संग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। और अगर किसी मतदाता के पास आधार कार्ड नही है तो वह अन्य 11 दस्तावेजों जिनमें पेन कार्ड, बिजली बिल, मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, शस्त्र लाइसेंस आदि में से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर आधार संग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811