Let’s travel together.

सरकार मना रही अन्नोत्सव वही हितग्राहियों को नहीं मिल रहा राशन

0 146

बूढ़े, बेसहारा, अपंग, पहुंचे नंगे पांव तहसील प्रांगण

अभिषेक असाटी बक्सवाहा

एक तरफ शासन अपनी तमाम योजनाओं चला रही .हैं लेकिन उन योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है शासन की तमाम योजनाओं को कर्मचारियों द्वारा कागज में ही योजनाओं को दर्शा कर अपनी जेब गर्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
बुधवार की दोपहर जब एक साथ ग्राम पंचायत बेरखेड़ी के सौकडो लोग तहसील प्रांगण पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपनी नम आंखों से आप बीती बताई लोगों ने बताया कि बम्होरी क्षेत्र के सेबा सहकारी समिति के संचालक अरविंद व्यास के द्वारा पिछले 3 माह से राशन वितरण नहीं किया गया है। राशन लेने जाने पर संचालक द्वारा हितग्राहियों को डराया और धमकाया जाता है और बोला जाता है कि आप को जहा जाना है चले जाओ मैं राशन बितरित नहीं करूगा आप लोगो को जहा शिकायत करना है कर लो हमरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता अपनी समस्याओं को सुनाने के लिए मुकेश यादव. हर्वल पटेल. मुन्ना पटेल. देवी लोधी .राम सिंह. हरगोविंद. राहुल यादव .एवं सौकडो की संख्या मे तहसील प्रांगण पहुंचकर तहसीलदार को एक लिखित ज्ञापन प्रस्तुत किया है।
ग्राम वासियों ने सुनाई आपबीती
80 वर्षीय कमलाबाई ने बताया कि राशन दुकान संचालक अरविंद व्यास के द्वारा हमें 5 महीने से राशन नहीं दिया गया है मुझे चलने मे परेशानी होने पर भी मै कई राशन दुकान गयी पर मुझे राशन नहीं मिला राशन न मिलने के कारण मुझे गांव में घर घर जाकर मांग कर अपना पेट भरना पड़ रहा है इस बार जब राशन लेने दुकान पर गयी तो दुकान संचालक द्वारा डांट फटकार लगाकर मुझे दुकान से बाहर कर दिया गया और हम राशन कार्ड धारी गरीब एवं वृद्ध और विकलांग है बार-बार राशन दुकान जाने में परेशानियां होती हैं सभी मजदूर वर्ग के लोग हैं राशन न मिलने से हमारे परिवार का भरण पोषण सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।बार बार राशन लेने के चक्कर मे हमारी मजदूरी का भी नुकसान हो रहा है जिससे हम लोगो को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड रहा है पैसे की किल्लत होने के कारण कई दिनों से हम सभी लोग बक्सवाहा तहसील नहीं आ पा रहे थे जिस कारण से आज सभी राशन कार्ड धारियों ने 20-20 रुपए जोड़कर ट्रैक्टर में सवार होकर आज बक्सवाहा तहसील पहुंचकर तहसीलदार को अपनी व्यथा सुनाई।
तहसीलदार ने फोन पर की बात
तहसीलदार श्यामाचरण चौबे को आवेदन मिलने के बाद उन्होंने तुरंत अपने फोन से राशन दुकान संचालक अरविंद व्यास को फोन लगाया जिसके बाद श्री चौबे ने तुरंत राशन वितरित करने का आदेश दिया और उन्होंने हितग्राहीयो को आश्वासन दिया कि कल मै आप लोगों की समक्ष राशन वितरण कराऊगा और आप सभी हितग्राहियों की परेशानी दूर करूगा। जाचं करने के उपरांत अनिमितता पाऐ जाने पर संचालक पर कार्यवाही करूंगा और कहा कि कल जांच की जाएगी और राशन और स्टॉक रजिस्टर चेक करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     सीएम राइज स्कूल रोड क्रास करना खतरे से खाली नहीं ।गतिअवरोधक को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन     |     58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811