सतीश मेथिल सांचेत रायसेन
मध्य प्रदेश टूरिज्म जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता रायसेन मैं आयोजित की गई जिसमें जिलेभर के शासकीय शासकीय संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मंजू रैकवार जी के मार्गदर्शन में विद्यार्थी कुछ स्मृति शर्मा दीपाली लोधी,एवं विवेक लोधी की टीम को विजेता होने पर गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।
इसी उपलक्ष में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत के प्राचार्य श्री डीडी रजक जी, प्रभारी श्री के एस राठौरिया जी, शिक्षक साथी श्री दीपक चौबे जी, श्री वीरेंद्र राठौरया जी ,श्री उमेश कुमार साहू जी, श्रीमती सुनीता द्विवेदी जी, जन शिक्षक रघुवीर भदौरिया जी, दीपक शाक्य जी, श्री राजेश जोशी जी, श्रीमती शीला तिर्की जी, श्री प्रमोद मालवीय जी, श्री वीरेंद्र कुशवाहा जी, श्री गोविंद सिंह जी, श्री योगेश रैकवार जी आदि ने उपस्थित होकर बच्चों को हारमाला एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया इस अवसर पर शाला परिवार एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित हुये