सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रायसेन जिले के सलामतपुर थाना अंतर्गत स्तिथ हलाली डैम के समीप छोटी पचमढ़ी स्थित पर्यटन स्थल ब्लू वाटर फॉल इन दिनों पूरे शबाब पर है। यहां पर चारों तरफ पहाड़ियों और हरियाली बीच घिरा यह ब्लू वाटरफॉल जहां दूर-दूर से लोग इस नजारे को देखने आते हैं। ओर अपनी जान जोखिम में डालकर पानी से गीली हो रही चट्टानों पर सेल्फी लेते हैं। जिसकी वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं। पिछली साल इसी ब्लू वाटर फॉल में सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। इसी के मद्देनजर सलामतपुर थाना क्षेत्र के चौकी पुलिस प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने पचमढ़ी स्थित ब्लू वाटर फॉल पहुंचे। वहां पर जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने वाले युवाओं को समझाइश दी। तो वहीं गहरे पानी में जाने से युवकों को रोका गया।