सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह जी ने आज सिलवानी के बीकलपुर में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2’ के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरण किए साथ ही दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, वृद्ध जनों को पेंशन स्वीकृति पत्र समेत शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिया और बूथ समिति के सदस्यों से भेंट की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि संगठन विस्तार में बूथ समितियो की भूमिका अहम है। पार्टी के कार्यक्रम और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार इन ही समितियो के माध्यम से किया जाता है।
उन्होने कार्यकताओ से केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का आव्हाण करते हुए पात्र हितग्राहियो को योजनाओं के लाभ से लाभांवित किए जाने को लेकर अभियान चलाने का भी आग्रह किया।