Let’s travel together.

सद्गुरु कृपा से संदेहऔर भ्रम नष्ट होते हैं- धर्माधिकारी राजेंद्र

0 200

उदयपुरा रायसेन। नर्मदा अंचल में चल रहे नित्य, सत्संग, सेवा, सिमरन कार्यक्रम अंतर्गत मानस यात्रा नगर के कालिका मंदिर पर पहुंची जहां पर आयोजक परिवार गोविंद मालवीय ने परिजनों सहित मानस प्रवक्ताओं का पुष्प मालाओं से स्वागत किया श्री रामचरितमानस विद्यापीठ द्वारा आयोजित सत्संग सभा मानस ग्रंथ पूजन एवं हनुमान चालीसा के सामूहिक गायन से शुभ आरंभ हुई राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने किष्किंधा कांड के चल रहे प्रसंग में बताया कि व्यक्ति कई तरह के भ्रमों के जाल एवं संदेह में उलझा है सच्चा सतगुरु मिलने पर ही भ्रम एवं संदेह नष्ट होते हैं ।

मानस के प्रसंग वर्षा ऋतु वर्णन, शरद ऋतु वर्णन ,श्री राम की सुग्रीव पर नाराजी ,लक्ष्मण जी का कोप, आदि की रोचक व्याख्या नर्मदा प्रसाद रामायणी ,देवव्रत राजोरिया ,राम नारायण दीक्षित, योगेश पांडे ,कैलाश दुबे ,परमानंद मिश्रा सहित नरसिंहपुर जिले से पधारे लक्ष्मण प्रसाद पचौरी, रामभरोसे पटेल, कन छेदीलाल कैलाश पटेल ,आदि ने अपनी रोचक शैली में प्रस्तुत की कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी बताया कि आगामी रविवार को कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत स्वामी श्री नित्यानंद गिरी जी महाराज सत्संग में उपस्थित रहेंगे ।मानस ग्रंथ आरती में पार्षद रंजीत खत्री, निरंजन सिंह राजपूत ,हरदयाल भार के, भजनलाल भार के, मुकेश गोदानी ,अरुण कुमार उदैनिया ,यात्रा प्रभारी प्रेमशंकर चंदेल ,ओंकार सिंह पटेल, मुकेश गोदानी, सज्जन सिंह अधिवक्ता, राजकिशोर कौरव, फूल सिंह धाकड़ ,प्रभु दयाल खत्री ,राम सिंह रघुवंशी ,राजेश रजक ,अतुल राय ,रामचरण साहू ,डीपी पाठक, एमपी रघुवंशी ,राम कुमार सोनी सुरेश सोनी ,नर्मदा धाकड़, सहित विभिन्न ग्राम के राम अनुरागी श्रोताओं ने भाग लिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811