Let’s travel together.

अमेरिकन सिगरेट के शौक ने पहुंचाया जेल की सलाखों के पीछे

0 151

-नए नए शहरों में घूमने के लिए देता था चोरी की वारदातों को अंजाम
-यूट्यूब पर सीखे चोरी करने के तरीके
-सलामतपुर पुलिस ने ऐश के लिए चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो नए नए शहरों में घूमने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इस चोर को पकड़ने के लिए सलामतपुर पुलिस को कई शहरों की खाक छानना पड़ी तब कहीं जाकर चोर गिरफ्त में आ सका। सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज में 8 अगस्त की रात्रि को किराने की दुकान से पनचानवे हज़ार रुपए नगद की चोरी हो गई थी। और इससे पहले 12 जून को 1 गुमठी से तेरह सो रुपए की चोरी भी हुई थी। सलामतपुर पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध करके चोर की तलाश शुरू कर दी थी। रायसेन पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल, एडिशनल एसपी अमृत मीना, एसडीओपी अदिति सक्सेना के दिशा निर्देशन व सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम जिसमें दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, एएसआई दिनेश शर्मा, प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, आरक्षक शशांक दीक्षित, आशीष शर्मा, सूरज वर्मा, जितेंद्र शर्मा और राजू चौहान शामिल थे का गठन किया। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी के मोबाईल के आईएमईआई नम्बर के ज़रिए धनराज यादव पुत्र कृष्ना यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मांडी थाना बोरदेही जिला बैतूल को रायसेन जिले के मुड़ियाखेड़ा गांव थाना देवनगर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 13850 रुपए की राशि जप्त कर सोमवार को रायसेन न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। टीम के सभी सदस्यों ने आरोपी को पकड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अमेरिकन सिगरेट पीने के शोक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे-

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी दीवानगंज एसआई सत्येंद्र दुबे ने बताया कि आरोपी धनराज यादव पुत्र कृष्णा यादव को अमेरिकन सिगरेट पीने का शोक है। वो बेरखेड़ी चौराहा स्तिथ गुरुनानक ढाबे पर काम करता था। धनराज ढाबे का सामान लेने अक्सर मुकेश नायक दीवानगंज की दुकान पर जाया करता था। वह वहां पहुंचकर हमेशा अमेरिकन सिगरेट पिता था। जिस रात्रि मुकेश नायक की किराना दुकान में चोरी हुई तो नगद राशि के साथ अमेरिकन सिगरेट का पैकेट भी गायब था। जब पुलिस ने सीसीटीवी में आरोपी को देखा तो वह धनराज से मिलता जुलता दिखा। और सिगरेट का पैकेड भी चोरी होने से पुलिस का शक यकीन में बदल गया की चोरी धनराज यादव ने ही की है।

नए नए शहरों में ऐश करने के शोक ने बना दिया चोर–धनराज यादव को नए नए शहरों में घूमने का शोक है। लेकिन वह ढाबे से मिलने वाली पगार से अपने शौक पूरे नही कर पा रहा था। तो उसने चोरी करना शुरू कर दिया। आरोपी आदतन अपराधी है। इसके विरुद्ध मंडीदीप थाने में भी चोरी के दो मामले अपराध क्रमांक 340/20, 391/20 धारा 380, 457 आईपीसी के दर्ज हैं। आरोपी ने मुकेश नायक की दुकान में चोरी करने के बाद तिरुपति बालाजी, नागपुर, विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश, कोटा राजस्थान घूमकर आया। और पैसे खत्म होने पर भोपाल होता हुआ रायसेन जिले के देवनगर थाने के मुड़ियाखेड़ा गाँव चोरी करने पहुंच गया। सलामतपुर पुलिस ने मोबाइल आईएमईआई नम्बर की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर मुड़ियाखेड़ा गांव से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यूट्यूब से सीखा चोरी करने का तरीका–आरोपी धनराज यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम यूट्यूब से चोरी करने के तरीके सीखे और अकेले ही चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। पहले इसने मंडीदीप थाना क्षेत्र में 2 चोरियों को अंजाम दिया। वहां सफल होने के बाद इसने सलामतपुर क्षेत्र के दीवानगंज में 2 चोरिया की। फिर इसने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा। वो तो सलामतपुर पुलिस की सूझबूझ और कई शहरों की खाक छानने के बाद आखिरकार आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ ही गया।

इनका कहना है-
दो चोरियों के मास्टरमाइंड धनराज यादव को चोरी की नगद राशि के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को रायसेन न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं।
-देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर

कई शहरों की खाक छानने के बाद आरोपी धनराज यादव हमारे हत्थे चढ़ा है। पैसे खत्म होने के बाद फिर से चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से आरोपी देवनगर थाने के मुड़ियाखेड़ा गांव पहुंचा था। मोबाइल आईएमईआई नम्बर की सहायता से ट्रेस कर आरोपी की लोकेशन निकाली और घेराबन्दी कर आरोपी को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।
सत्येन्द्र दुबे, चौकी प्रभारी दीवानगंज

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811