– सांसद ने नगर विकास के लिए हर संभव मदद का दिया भरोसा
यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
पूर्व विधायक रामकिशन पटेल के नेतृत्व में बरेली के नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने पार्षद गणों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ियों के काफिले से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सांसद निवास ग्रह ग्राम लोलरी राजमार्ग पहुंचे इस बीच बरेली से लोलरी जाते समय नवनिर्वाचित अध्यक्ष का ग्राम भौडिया, उदयपुरा ,तेंदूखेड़ा साहित्य कई जगह भव्य स्वागत हुआ सांसद निवास पर सांसद राव उदयप्रताप सिंह से मुलाकात कर अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने फूल माला पहनाकर सांसद का आभार जताया वहीं सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अध्यक्ष वर्तमान पार्षद गणों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि बरेली नगर की विकास की रफ्तार आप सभी को तय करना है सांसद ने बरेली नगर विकास के लिए हर संभवत मदद का अध्यक्ष को भरोसा दिया | वही नपं अध्यक्ष ने बरेली सड़क को लेकर सांसद के समक्ष बात रखी सांसद ने जल्द ही निर्माण कराने की बात कही | वहीं अध्यक्ष और पार्षद सहित पूर्व विधायक ने बरेली आगमन को लेकर सांसद को आमंत्रित किया सांसद ने आमंत्रण स्वीकार कर जल्दी बरेली आगमन की बात कही इस बीच रामकिशन जी पटेल पूर्व विधायक, मकरंद सिंह पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष,विट्ठल दास भूतड़ा पूर्व मंडल अध्यक्ष, शेरसिंह चौधरी जिला पं सदस्य, राधेलाल भावसार ,राजेंद्र ठाकुर, रघुनंदन पटेल, फूल सिंह धाकड़, नंदू चांडक चंद्र प्रकाश मेहरा ,बीरेंद्र धाकड़ ,रणधीर चौधरी ,शैलेंद्र पटेल , विक्की राजपूत ,श्रवण धाकड़ ,मनोज चौधरी ,रोहित चौधरी, हरिश्चंद्र राजपूत, अनवर मसूरी, गोविंद सिंह किरार, रितेश जैन, हितेंद्र धाकड़, व्योम चौधरी, राघव धाकड़,शेरू ठाकुर ,जितेंद्र धाकड़ ,हिमकर उपाध्याय चंद्रभान खूते ,राजेश चौधरी, नीलू पटेल , राजेश धाकड़, दलपत सिंह चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे |