Let’s travel together.

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्चे की मौत,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्यवाही,दवाखाना किया सील

0 178

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

मप्र के रायसेन जिले के बरेली मे स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे झोलाछाप डाक्टरो को जानलेवा व्यवसाय खूब फलफूल रहा है।जब कोई जानलेवा घटना घट जाती हे या कोई शिकायत की जाती है तब आनन फानन मे इन झोलाछाप डाक्टरो पर कार्यवाही का वीणा उठाया जाता है खास बात तो यह है कि कार्यवाही के पूर्व ही इनकै पता चलजाता है ओर धड़ाधड़ ये लोग दवाखाना वन्द करके रफूचक्कर हो जाते है।


ऐसा ही मामला नगर मे घटित हुआ हे । होली चौक मे रहने वाले दशरथ राय के 17 बर्षीय पुत्र कै दाद खाज की मामूली शिकायत हो गयी यह दक्ष राय डाक्टर प्रताप राजपूत के दवाखाने पर ईलाज हेतु पहुंच गया वहा इसे इंजेक्शन दिया गया इंजेक्शन के असर से पेरो मे सूजन आ गयी दक्ष ने घर पर मां को वताया मां दक्ष को लेकर दवाखाने पहुंची डाक्टर प्रताप राजपूत ने शर्तिया ठीक करने का आश्वासन दिया ओर फिर इंजेक्शन लगा दिये जिससे दक्ष की हालत ओर अधिक विगड़ गयी कही ओर दिखाते उसके पहले ही दक्ष ने दम तोड़ दिया।
दक्ष के परिजनो ने डाक्टर प्रताप राजपूत के खिलाफ एस डी एम को ज्ञापन सौपा,तहसीलदार निकिता तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग बरेली को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया।

सिविल अस्पताल के वी एम ओ डॉ.हेमन्त यादव,डाक्टर प्रशांत सेन,आर आई के.पी.वधेल,नगर पटवारी अमित श्रीवास्तव की टीम पहुंची डाक्टर दवाखाना बन्द कर फरार हो गया लगभग दो घंटे की कारृयवाही के वाद दवाखाना सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया। दक्ष राय की मां विलख विलख कर अपने पुत्र की याद मे रो रो कर वेहाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811