पड़़रिया हिम्मत सिंह गांव की आगंनवाड़ी को गोद लेकर जरुरत की सामग्री कराई उपलब्ध।
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी। आगंनवाड़ी केद्रों में जनमानस की भागीदारी बढ़ाने व केंद्रो पर बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेष के लोगो से समर्थ अनुसार आगंनवाड़ी केद्रो को गोद लिए जाने का आव्हाण किया गया था। मुख्यमंत्री के आव्हाण का असर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री के आव्हाण पर युवा समाजसेवी मोहम्मद अमन के द्वारा पड़रिया हिम्मत सिंह गांव में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लिया। तथा इस केंद्र पर आवष्यकता अनुसार दरी, चटाई, बाल्टी, मग आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। परियोजना अधिकारी शकुंतला श्रीवास्तव द्वारा सभी व्यक्तियों से जुडने का आग्रह किया गया । यहां पर सेक्टर पर्यवेक्षक विद्या शर्मा, बीएसी. महजवी सिददकी, आविदा वी, संदीप रघुवंषी, आंगनवाडी कार्यकर्ता कौशल्या आदि उपस्थित रहें।