मनोज पाण्डे विदिशा
विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव के मुताबिक शंकर नगर निवासी 85 साल की शांति बाई का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के तहत मुक्तिधाम में संपन्न हुआ। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक जनवरी माह में कोरोना की तीसरी लहर में दो कोरोना मृत लोगों के अंतिम संस्कार विदिशा के मुक्तिधाम में हुए जिसमें पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया गया और मुक्तिधाम के नए शवदाह स्थल वाले सेड में यह अंतिम संस्कार पूर्ण हुए जिसमें शनिवार को सुबह शांति बाई का अंतिम संस्कार किया गया