Let’s travel together.

मनोरंजन क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों के विचार, फोटो और वीडियो देखने के लिए Koo पर करें फॉलो

0 896

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समाज के कई मुद्दे हैं, जिस पर लोग अपने विचार व्यक्त करने के लिए आज सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सरकार और सिस्टम तक अपनी बात पहुंचाने का बहुत ही अच्छा माध्यम बन चुका है। इसके जरिए आप यह भी देख सकते हैं कि देश का ट्रेंडिंग मुद्दा क्या है। यही नहीं, सोशल मीडिया आपके फेवरेट स्टार से सीधे जुड़ने का भी मौका देता है और आप उनके वीडियो, फ़ोटो और विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय जान पाते हैं।

भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां अलग-अलग मुद्दों पर लोगों की राय देखी जा सकती है, फिर बात चाहे राजनीति की हो या फिर अर्थव्यवस्था और खेल की। अपने विचार रखने के लिए Koo पिछले साल से एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हुआ है और भारत की आवाज बन चुका है। इस स्वदेशी ऐप पर आपको हर क्षेत्र से जुड़े लोग और चर्चित चेहरे मिल जाएंगे। यहां राजनीति, खेल और मनोरंजन से जुड़ी हस्तियां अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं और उस राय पर लोग लाइक या कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं।

Koo पर entertainment क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये सेलिब्रिटी अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं, अपने फैन्स के साथ ट्रैवल और फेस्टिवल के पिक्चर और वीडियो शेयर करते हैं। ये अपने फैन्स को अपने काम और आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी बताते हैं। खास बात यह है कि Koo प्लेटफॉर्म पर इनके फॉलोअर्स की संख्या पिछले डेढ साल में लाखों में पहुंच चुकी है। इसमें रामायण में भगवान श्री राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल के फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन के पार हो गई है। उन्होंने इसी साल फरवरी में Koo को जॉइन किया था। उसी तरह कपिल शर्मा शो में अपने ठहाके से सबका दिल जीतने वाली अर्चना पूरन सिंह के इस प्लेटफॉर्म पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इन्होंने भी फरवरी में जॉइन किया था।

Koo पर entertainment क्षेत्र से जुड़ने वाले अन्य हस्तियों में पंकज झा, जयति भाटिया, तनाज ईरानी, गीतांजलि मिश्रा, रश्मि पित्रे, सलिल अंकोला, ऋषिका सिंह चंदेल, साहिबा खुराना और करण आनंद जैसे टीवी और दूसरे कलाकार शामिल हैं। इनके भी फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। आप भी इन फेवरेट सेलिब्रिटी को फॉलो कर लीजिए।

बता दें कि Koo भारत की आवाज बनकर सबको एक साथ जोड़ रहा है। सबसे अच्छी बात है कि Koo ऐप कई अलग-अलग भाषाओं में अपने आप को एक्सप्रेस करने की आजादी देता है। अगर आप हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगला, असमी, गुजराती में से कोई सी भी भाषा जानते हैं तो आप Koo पर आसानी से लिखकर या टॉक टू टाइप फीचर का इस्तेमाल करके बोलकर अपने विचार दुनिया के सामने व्यक्त और साझा कर सकते हैं। इस ऐप पर और भी भाषा जैसे उर्दू, संस्कृत, उडिया, मलयालम, नेपाली आदि जल्द उपलब्ध होगी। अलग-अलग मुद्दों पर विचार रखने के लिए खबरों से जुड़े रहना बहुत ही जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लोक अदालत के प्रचार को लेकर न्यायाधीश ने 6 प्रचार रथ किए रवाना     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |     प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     कृषि विज्ञान केन्द्रों पर रही कलमबंद हड़ताल,वेतन भत्तों में की गई कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811