रायसेन। वर्ष 2021 में जिले में चिन्हित प्रकरणों में तत्काली पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला एवं वर्तमान पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा सौंपे गये लक्ष्य को पूर्ण किया गया है। चिन्हित अपराधों में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसे सनसनीखेज अपराधों को शामिल किया जाता है।
इनके निराकरण हेतु अति० पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा मान० न्यायालय में अपराध की चार्जशीट दाखिल होने से लेकर, गवाहों के बयान आदि पर बारीकी से नजर रखी जाकर सजा होने तक विशेष ध्यान रखा गया। जिसके परिणामस्वरूप जिले के निम्नांकित थानों के चिन्हित प्रकरणों में मान० न्यायालय द्वारा आरोपियों को सजा दी गयी और जिला रायसेन ने चिन्हित प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2022 को कलेक्टर / कमिश्नर कान्फ्रेंस में इसके लिये रायसेन जिला पुलिस की तारीफ की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 2008 से अपराधों को चिन्हित कर सजायाबी बढ़ाने के निर्देश जारी किये गये हैं। वर्तमान में रायसेन जिले के 54 अपराध चिन्हित श्रेणी में विभिन्न अदालतों में विचाराधीन हैं। प्रतिवर्ष करीब 25 अपराधों को चिन्हित अपराध की सूची में रखा जाता है। सजायाबी के लिये उत्तम गुणवत्तायुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान विचारण के दौरान गवाहों पर नियंत्रण तथा लगातार उपस्थिति भौतिक साक्ष्यों का समय सीमा में परीक्षण करवाकर रिपोर्ट पेश करना, लगातार ट्रायल कराना एवं प्रतिमाह समीक्षा करना, समंस वारंट की तामीली करवाना आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाते हैं।