Let’s travel together.

तुलसी जयंती के अवसर पर तुलसी सम्मान से किया अतिथि विद्वानों को सम्मानित

0 257

उदयपुरा रायसेन। श्री रामचरितमानस विद्यापीठ के तत्वाधान में आयोजित ,महाकवि संत गोस्वामी तुलसीदास ,जन्म महोत्सव ,स्थानीय श्री राम जानकी बड़ा मंदिर पर आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ ,रामचरितमानस ग्रंथ एवं संत तुलसी के विग्रह स्वरूप ,को विधिवत स्थापित कर ,वैदिक विद्वान ,सुदामा शास्त्री एवं योगेश पांडे द्वारा मंत्र उपचार के साथ कार्यक्रम संरक्षक डॉ देवेंद्र धाकड़ यूरो सर्जन के माध्यम से पूजन ,अर्चन किया ।तत्पश्चात मानस पाठ एवं श्री तुलसी की सबसे संक्षिप्त कृति हनुमान चालीसा का सामूहिक गायन, सरस्वती संगीत विद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया ।तुलसी भजन के साथ स्थानीय कवि जगदीश रघु एवं डीपी पाठक द्वारा का पुष्पांजलि प्रस्तुत की। सत्संग सभा में जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ बृजेश दीक्षित मानस मृगेंद्र ,द्वारा सत्संग प्रसंग , बंधऊ तुलसी के चरण, जिन कीनो जग काज। कलि समुद्र डूबत लखऊ प्रगट हूं सप्त जहाज ,की ग्रंथ सम्मत एवं शास्त्री पद्धति से रोचक व्याख्या करते हुए कहा कि वर्तमान घोर कलयुग के प्रभाव से बचने के लिए रामचरितमानस ग्रंथ का आश्रय लेना आवश्यक है ,ग्रंथ रचनाकार तुलसी जी ने हम सब पर बड़ा उपकार किया है, नर्मदा पुरम से पधारे अखिल भारतीय व्यास संघ के प्रांतीय अध्यक्ष, अरविंद आचार्य ने तुलसी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र कल्याण के लिए उनके द्वारा रचित ग्रंथ को सर्वोपरि ग्रंथ निरूपित किया ,मानस आचार्य, पुराण व्यास ,सुरेंद्र कुमार शास्त्री ने कहा कि शिव महापुराण के विश्राम दिवस पर आयोजित तुलसी जन्म महोत्सव मनाया जाना हम सबके लिए सौभाग्यशाली अवसर है! सभा में रसिक पीठाधीश्वर जन्मेजय शरण अयोध्या धाम के महंत श्याम शरण कोठारी जी विशेष रुप से उपस्थित रहे ,श्री रामचरितमानस विद्यापीठ द्वारा वर्ष 2022 का तुलसी सम्मान डॉ ब्रजेश दीक्षित एवं अरविंद आचार्य को प्रदान किया क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल ने अपने उद्बोधन में श्री तुलसी को वाक्य पुष्पांजलि देकर उपस्थित विद्वानों को सम्मानित किया ।सत्संग सभा में नर्मदा अंचल के विद्वान राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ,कोमल प्रसाद शास्त्री, हरिदास शास्त्री, राम नरेश शास्त्री ,कुंवर लाल रामायणी ,अमरनाथ छोटे महाराज, सुदामा शास्त्री ,देवव्रत राजोरिया, आशीष शास्त्री ,योगेश पांडे कैलाश दुबे आदि ने विचार प्रकट किए ।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी द्वारा किया गया सभा में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी शिवनारायण मालानी, गोविंद गोदानी ,विनय लोया ,डॉ विजय मालानी, महेश दुबे, राम सिंह चंदेल ,राम गोपाल वर्मा ,सीताराम धाकड़ ,मनोज चक्रधर ,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संतोष पवैया ,अधिवक्ता विवेक चक्रधर ,परसोत्तम लोधी, चंद्रशेखर रघुवंशी, दामोदर धाकड़, देवेंद्र श्रीवास्तव, परसोत्तम बड़कुर, रामगोपाल रघुवंशी ,शैलेंद्र रघुवंशी ,कंचे दी लाल राजपूत ,ओंकार सिंह पटेल भीष्म पटेल ,वीरेंद्र चौधरी ,दयालु महाराज ,प्रेम शंकर चंदेल सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए राम अनुरागी श्रोता उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811