Let’s travel together.
nagar parisad bareli

जिला अस्पताल की डॉ. सुनीता अतुलकर का युवकों ने पुतला जलाया,कार्यप्रणाली पर लगे गम्भीर आरोप

0 244

कलेक्टर अरविंद दुबे ने जांच के दिये आदेश,समिति 3 दिन में सौपेगी जांच रिपोर्ट

रायसेन। जिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ के रूप में बरसों से पदस्थ डॉ सुनीता अतुलकर की कार्यप्रणाली,अभद्र व्यवहार को लेकर लोगो ने जिला अस्पताल के सामने उनका पुतला जलाया।अतिरिक्त कलेक्टर और एस डीएम को ज्ञापन देकर निलंबित करने की मांग की है।

शिकायतकर्तावरुण खत्री निवासी वार्ड कमाक 15 अर्जुन नगर रायसेन ने दिये ज्ञापन/आवेदन में कहा है कि मेरी भावी प्रिगनेंट थी जिनकी 31 जुलाई दिन रविवार को तबीयत विगड गई जिनका इलाज पूर्व से ही डॉ. सुनीता अतुलकर से चल रहा था और उन्होने हमें सोनोग्राफी देखकर पहले से ही 8 अग्रस्त को डिलेवरी होगी यह बताया था परन्तु 31 जुलाई दिन रविवार को सुबह 5:00 बजे भावी की तबीयत अचानक विगड गई तो में उन्हे जिला चिकित्सालय रायसेन सुबह 5:30 बजे को लेकर आ गया था और उनको एडमिड किया इसके उपरांत मेडम से बात की उन्होंने कहा 9:00 बजे आप्रेशन होगा फिर थोडी देर बाद 6:36 बजे बोली कि कल 01 अग्रस्त को आप्रेशन होगा फिर अचानक डा. सुनीता अतुलकर बोलने लगी की नारमल डिलेवरी होगी फिर कहने लगी आप्रेशन होगा और समय बरवाद करते हुये। मरीज को सीरियस स्थिति में लाकर बोलने लगी की में भोपाल रिफर कर रही हूं आज रविवार है हमारा स्टाप छुटटी पर है हमारे एनएस. थीसिया के डॉ. औढ भी छुटटी पर हैमें स्वयं भी छुटटी पर रहती हूं और बत्तमीजी पर उतारू हो गई कहा कि हम कुछ बोल ना पायें और 11:30 बजे भोपाल रिफर का लिख दिया मेने तुरन्त एम्बूलेंस की व्यवस्था कर मेरी भावी को विदिशा ले गया वहा पहुचते ही मात्र 15 मिनिट में नारमल डिलेवरी हो गई । यदि में तुरन्त नही ले जाता तो मुझे लगता है डॉ. सुनीता अतुलकर की लापरवाही के कारण मां बच्चे दोनो की जान खतरे में होती और यह यही बोलती रहती आज रविवार है हमारा स्टाप छुटटी पर रहेता है हम कुछ नही कर सकते महोदय तत्तकाल प्रभाव से इन्हे सस्पेन्ड किया जायें तत्पश्चात जांच उपरांत इनकी सेवा समाप्त की जायें अन्यथा में भूख हडताल पर बैठूंगा और स्वयं के प्राण त्याग दूगा • इसकी जवाबदारी आपके शासन प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन की प्रति मुख्य मंत्री सहित स्वास्थ्य मंत्री क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक को भी दी है।

इस पूरे मामले से 24 घंटे पहले एडीएम एवं एसडीएम को सुनीता अतुलकर की लापरवाही से अवगत कराया था। 24 घंटे तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण आज रायसेन कलेक्टर श्री अरविंद दुबे को डॉ सुनीता अतुलकर की लापरवाही से अवगत कराया। कलेक्टर ने समिति बनाकर जांच करने के आदेश दिये है। 3 दिन में समिति रिपोर्ट सौपेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811