पेंशनरों को भी महंगाई भत्ते का लाभ दिलाने की मागं भी की
केन्द्र के समान डीए का किया कर्मचारियों ने स्वागत
रायसेन। प्रदेश में केंद्र के समान डीए पर संगठनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया 3% महंगाई भत्ता देने पर माननीय मुख्यमंत्री जी का उनके निवास पर सभी कर्मचारी संगठनों ने उनका स्वागत वंदन, अभिनंदन ,और आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मध्य प्रदेश निगम मंडल अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रांत अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव नीलू एवं कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोंनी ने कर्मचारी हितैषी मुख्यमंत्री जी से प्रदेश के पेंशनरों को भी महंगाई भत्ते का लाभ दिलाने की मागं की।इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन की स्वीकृति का व्यवधान खत्म करने के विषय पर अपनी बात रखी। जिस पर उन्होंने धारा 49 विधानसभा से हमेशा के लिए हटाने का विश्वास दिलाया। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा के आदेश शीघ्र जारी किए जाने का अनुरोध किया ।शीघ्र अधिकारियों से चर्चा करके इस पर अनुकूल कार्रवाई करने के लिए उन्होंने आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश सामान्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे ,सुल्तान सिंह शेखावत श्रम मंडल के अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संघ के विश्वजीत सिंह सिसोदिया, हेमंत श्रीवास्तव, शिवपाल सिंह, संजय बाथम, रज्जु रैकवार, देवेंद्र शर्मा डी के यादव, राज पत्ररित संघ,मंत्रालय के सुधीर नायक ,आशीष सोनी, राजकुमार पटेल स्वस्थ सघं के एसबी सिंह, शिक्षक संघ से छत्र वीर सिंह ,देवीदयाल भारती ,तृतीय वर्ग के ओ पी कटियार, हेमंत कपूर, भोज विश्व विधालय के अनिल भार्गव, डी पी आई से संजय अवस्थी सुनील श्रीवास्तव अभय प्रधान सजंय जैन, अखिल शर्मा आदि लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी नेता उपस्थित थे।